छापेमारी:गुड़गांव में बैठ अमेरिका से लोन के नाम पर ठगते थे, 3 गिरफ्तारसीएम फ्लाइंग ने गुड़गांव में फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा
सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने शुक्रवार देर रात गुड़गांव के उद्योग विहार में छापा कर फर्जी कॉल सेंटर पकड़ा। ये लोन दिलाने व क्रेडिट कार्ड के माध्यम से गिफ्ट कार्ड मंगवा कर अमेरिकी नागरिकों से ठगी करते थे। लोन पास का फर्जी चेक दिखाकर गिफ्ट कार्ड के माध्यम से 100 से 500 डाॅलर तक वसूलते थे। मौके से संचालक समेत 3 को गिरफ्तार किया गया है।
संचालक की पहचान राजस्थान के झुंझुनू निवासी 21 वर्षीय सरजीत के रूप में हुई है, जबकि अन्य की राजस्थान के डूंगरपुर निवासी भूदेव लोहार व अहमदाबाद निवासी कपिल देव पटेल के रूप में हुई है। सीएम स्क्वायड की गुड़गांव टीम के प्रभारी डीएसपी इंद्रजीत यादव ने बताया कि उद्योग विहार इलाके में गणेशन इंफोटेक नामक कॉल सेंटर पर छापा मारा था।
मौके पर 30-35 कर्मचारी हेडफोन लगाकर अंग्रेजी भाषा में बात कर रहे थे। सेंटर से संबंधित कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा पाया। ये लोग करीब पांच महीने से कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से दो लैपटाप, एक हार्ड डिस्क, एक कलर प्रिंटर, पांच मोबाइल फोन, दो पैन ड्राइव समेत कई सामान कब्जे में ले लिए गए हैं।