प्रदेश में पराली निस्तारण के लिए कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट किए जाएंगे स्थापित
February 21, 2021
बिजली कर्मियों को पहुंचाया अस्पताल:फतेहाबाद में चोरी पकड़ने गई थी टीम
February 21, 2021

कोरोना वैक्सीनेशन:प्रदेश में 15 मार्च तक शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन का तीसरा चरण

कोरोना वैक्सीनेशन:प्रदेश में 15 मार्च तक शुरू हो सकता है वैक्सीनेशन का तीसरा चरण, 62 लाख लोगों को लगने हैं टीकेहेल्थ और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए दो-दो डोज का कोटा पहले ही मिल चुका
करीब 3 लाख डोज जल्द पहुंचेंगी हरियाणा, अब तक 7 लाख से ज्यादा डोज पहुंच चुकी
राज्य में तीसरे चरण का कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम 15 मार्च तक शुरू हो सकता है। इसमें 50 से ज्यादा उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को टीके लगने हैं, जिनकी अनुमानित संख्या करीब 62 लाख है। केंद्र से जल्द ही वैक्सीन की 3 लाख डोज हरियाणा पहुंचने वाली है।

इसे लेकर पत्र हरियाणा एनएचएम के पास पहुंच गया है, जबकि हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्करों के लिए दो-दो डोज पहले ही यहां जिलों तक पहुंचा दी गई है। अब तक प्रदेश में 7 लाख से ज्यादा डोज पहुंच चुकी है। ऐसे में अब नई आने वाली डोज को तीसरे चरण को लेकर ही जोड़ा जा रहा है।

गौरतलब है कि सरकार की ओर से हेल्थ वर्करों को पहली डोज का चरण 25 फरवरी तक पूरा करने के लिए पहले ही कहा जा चुका है। जबकि फ्रंट लाइन वर्करों को टीके लगाने का दूसरा चरण भी शुरू हो चुका है, जिसके तहत 63 हजार से ज्यादा कर्मचारियों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। एनएचएम की ओर से प्रदेश में 19 हजार से ज्यादा साइट चिह्नित की जा चुकी है।

करीब 5100 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन की ट्रेनिंग भी पहले ही दे दी गई है। प्रदेश में तीसरे चरण में 50 साल से अधिक उम्र के करीब 58 लाख तो अन्य बीमारियों से पीड़ितों का अनुमानित 4 लाख का आंकड़ा है।

एक दिन में 5597 कर्मचारियों को दी गई डोज : हरियाणा में शनिवार को कुल 5597 कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। इनमें 2703 को पहली तो 2894 को दूसरी डोज दी। प्रदेश में अब तक 2 लाख 37 हजार 334 कर्मचारियों को टीके लगाए जा चुके हैं। राज्य में 2.27 लाख हेल्थ वर्कर हैं तो करीब 1.30 लाख फ्रंट लाइन वर्कर हैं, जिनके टीके लगने हैं।

बड़ा संशय – तीसरे चरण में टीके निशुल्क लगेंगे या नहीं, अभी तय नहीं

केंद्र सरकार की ओर से हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन हेल्थ वर्करों के लिए कोरोना वैक्सीन निशुल्क की हुई है। अभी तीसरे चरण में जिन लोगों को लगाई जानी है, उनके लिए अभी यह तय नहीं हुआ कि उन्हें निशुल्क टीके लगेंगे या सरकार कोई कीमत रखेगी। सूत्रों का कहना है कि अगले सप्ताह केंद्र की ओर से सभी प्रदेशों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस की जानी है। जिसमें तीसरे चरण को लेकर चर्चा हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES