मालगाड़ी डि-रेल:रेवाड़ी-फुलेरा रेलमार्ग पर अटेली के समीप कंटेनर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
February 20, 2021
सड़क सुरक्षा के लिए कसी कमर:गुरुग्राम में की जा रही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान,
February 20, 2021

हरियाणा में ट्रेन हादसा:रेवाड़ी-नारनौल ट्रैक पर पटरी से उतरी मालगाड़ी; 90 में से 50 कंटेनर पलटे

हरियाणा में ट्रेन हादसा:रेवाड़ी-नारनौल ट्रैक पर पटरी से उतरी मालगाड़ी; 90 में से 50 कंटेनर पलटे, ब्लॉक हुई रेलवे लाइनहरियाणा में रेवाड़ी-नारनौल रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। हालांकि, किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन करीब 50 कंटेनर उतरकर पटरी पर बिखर गए हैं। वहीं, रेल पटरी भी उखड़ गई है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए।डबल कंटेनर लेकर मालगाड़ी रेवाड़ी से नारनौल की तरफ आ रही थी। बाछोद मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। मालगाड़ी में 90 कंटेनर थे। हादसे में करीब 50 उतरकर पलट गए और इस वजह से रेल पटरी भी उखड़ गई। हादसे की सूचना लोको पायलट ने रेलवे अधिकारियों को दी। खबर मिलते ही RPF और रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। सभी ने हालात का जायजा लिया और इस रूट पर चलने वाली यात्री ट्रेनों का रूट बदलने का आदेश जारी कर दिया। क्योंकि इस रूट से कई यात्री ट्रेनें गुजरती हैं।नए आदेशों के तहत, अब चेतक एक्सप्रेस रेवाड़ी से अलवर, जयपुर होते हुए फुलेरा जाएगी। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी पुराने रेलवे ट्रैक से आ रही थी। हालांकि, हाल ही में प्रधानमंत्री ने डेडीकेटेड फ्रेटलाइन की शुरुआत की थी, लेकिन यह मालगाड़ी पुरानी रेलवे लाइन से ही जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES