शूटर मनु भाकर से बदसलूकी:भोपाल आ रही शूटर मनु भाकर के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर बदसलूकी, फ्लाइट में बैठने से रोकाभारतीय शूटर मनु भाकर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर एअर इंडिया के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। मनु के अनुसार सभी जरूरी पेपर होने के बावजूद उन्हें भोपाल जाने वाली फ्लाइट में बैठने से रोका गया। हथियार साथ रखने की वजह से उनसे एयरपोर्ट के अधिकारियों ने 10,200 रूपए जुर्माना के रूप में मांगे।
दरअसल ओलिंपिक कोटा जीत चुकीं मनु मप्र शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग के भोपाल के लिए आ रही थीं। शुक्रवार रात को वे 10 बजे भोपाल पहुंचीं। मनु ने बताया कि हमारे साथ अपराधी जैसा व्यवहार किया गया। सारे कागजात बताने के बावजूद हमें वहां बैठाए रखा। मेरे साथ पहली बार ऐसा बर्ताव हुआ है।
मनु ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
मनु ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी प्रधानमंत्री, खेलमंत्री सहित कई अधिकारियों को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। जिसके बाद खेलमंत्री किरण रिजिजू ने एयरपोर्ट के अधिकारियों से बातचीत की। जिसके बाद उन्हें फ्लाइट में बैठने की इजाजत मिली। बाद में मनु ने खेलमंत्री को धन्यवाद भी किया। मंत्री ने जवाब में कहा कि मनु आप देश की शान हैं।
यूथ ओलिंपिक में जीत चुकी हैं मेडल
मनु भाकर वर्ल्डकप और कॉमनवेल्थ गेम्स और यूथ ओलिंपिक में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने 2018 में मेक्सिको में आयोजित हुई ISSF वर्ल्डकप में 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्सड में गोल्ड मेडल जीता हे। वहीं 2018 में ही यूथ ओलिंपिक गेम्स में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत चुकी है। इसके अलावा 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स में भी 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं।