विवादित बयान:किसान आंदोलन का समर्थन कर रहे मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेता सुखदेव पानसे ने कंगना रनोट को कहा- नाचने गाने वालीकंगना रनोट ने पिछले दिनों बैतूल में अपनी अगली फिल्म धाकड़ की शूटिंग की थी। हालांकि किसान आंदोलन का विरोध करने पर कंगना को स्थानीय कांग्रेस नेताओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा। अब कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे सुखदेव पानसे ने कंगना के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं हैं। सुखदेव ने उन्हें नाचने गाने वाली कहा है।
सुखदेव ने पुलिस को कंगना की कठपुतली कहा
फ़्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार सुखदेव ने कहा- पुलिस को नाचने गाने वाली की कठपुतली के रूप में काम नहीं करना चाहिए। विरोध कर रहे 250 से ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता 12 फरवरी को सारणी पहुंचे थे, जहां कंगना शूटिंग कर रही थीं। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि कंगना अपने ट्वीट्स के लिए किसानों से माफी मांगें।कंगना ने ट्वीट में बताया था विरोध के बारे में
इस विरोध पर कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा था- “मेरे चारों ओर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि मप्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेरी शूटिंग को रोकने के लिए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के विधायक कह रहे हैं कि वे किसानों की ओर से विरोध कर रहे हैं। किस किसान ने उन्हें इतनी ताकत दी है? वे अपने लिए विरोध क्यों नहीं कर सकते?