अश्विन ने रचा इतिहास:करियर में तीसरी बार एक ही टेस्ट में 5 विकेट और सेंचुरी लगाई,
February 19, 2021
पानीपत का मौसम:घने कोहरे के साथ आज छाए रह सकते हैं बादल, 1 डिग्री बढ़ा न्यूनतम तापमान
February 20, 2021

मुरथल में ढाबे पर लुटेरों ने मचाया आतंक:खाना खाने रुके दिल्ली के परिवार से गन प्वाइंट पर की लूटपाट

मुरथल में ढाबे पर लुटेरों ने मचाया आतंक:खाना खाने रुके दिल्ली के परिवार से गन प्वाइंट पर की लूटपाट; बाराती को बचाव करना पड़ा भारी, बदमाशों ने मार दी गोलीढाबे के बाहर लगे CCTV कैमरा में लूट की यह पूरी वारदात कैद हो गई है
सूचना मिलते ही SP मुरथल थाना, पुलिस और CIA टीम मौके पर पहुंची
हरियाणा के सोनीपत जिले में नेशनल हाईवे पर मुरथल के पास स्थित रॉयल ढाबे पर देर रात बदमाशों ने खूब आतंक मचाया। खाना खाने के लिए रुके दिल्ली के परिवार से लुटेरों ने लूटपाट की। बचाव करने आए एक शख्स को भी उन्होंने गोली मार दी। वारदात अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घायल शख्स को पीड़ित परिवार तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा। सूचना मिलते ही SP मुरथल थाना, पुलिस और CIA टीम मौके पर पहुंची। हत्या के प्रयास और लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
करनाल में असंध कस्बे के गांव डेरा धनौली निवासी इंद्रजीत सिंह ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह पंजाब के पटियाला में एक शादी समारोह में गया था। उसके बाद वह किसी काम से उत्तर प्रदेश के रामपुर जा रहा था। रास्ते में खाना खाने के लिए मुरथल स्थित रॉयल ढाबे पर रुक गए। देर रात खाना खाकर जब वह ढाबे से बाहर निकला तो देखा कि तीन युवक कार सवार परिवार के सदस्यों पर पिस्तौल ताने हुए है। वे परिवार को धमकाते हुए बाहर निकलने को कह रहे थे। यह देखकर उसने विरोध जताया।

विरोध करने पर युवकों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस बीच एक युवक ने गोली चला दी, जो उनकी कमर में लगी। इसके बाद बदमाश परिवार के ज्वैलरी और नकदी लूटकर फरार हो गए। बदमाश दिल्ली के तिलकनगर निवासी राजपाल के परिवार से दो सोने की चेन, एक कड़ा व चार अंगूठी लूटकर ले गए हैं। राजपाल अपनी बहन, भतीजे व एक अन्य शख्स के साथ हाईवे से गुजर रहे थे। इसी बीच वह सभी खाना खाने के लिए रॉयल ढाबे पर आए थे कि यह घटना हो गई।बताया जा रहा है कि ढाबे के बाहर लगे CCTV कैमरा में लूट की यह पूरी वारदात कैद हो गई है। वारदात की खबर मिलते ही मौके पर SP जश्नदीप सिंह रंधावा पहुंचे। वे मुरथल थाने भी गए, जहां उन्होंने मामले में जांच की जिम्मेदारी मुरथल थाना के साथ ही CIA की टीमों को भी दी। साथ ही उन्होंने हाईवे पर रात को गश्त बढ़ाने व अपराधियों का पूरा डाटा एकत्रित करने के आदेश भी दिए हैं। उनका कहना है कि जल्द बदमाशों का पता लगाकर गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES