मालगाड़ी डि-रेल:रेवाड़ी-फुलेरा रेलमार्ग पर अटेली के समीप कंटेनर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, प्रधानमंत्री ने 7 जनवरी को किया था उद्घाटन25 वैगन पलटे, 100 मीटर तक उखड़ गई पटरी
रेवाड़ी-फुलेरा रेलमार्ग पर गांव भीलवाड़ा के समीप शुक्रवार सुबह कंटेनर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मालगाड़ी काठूवास डिपो से गुजरात के मुद्रा पोर्ट जा रही थी। यह सुबह 10:45 बजे रवाना हुई। 15 किमी चलने के बाद अटेली के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
100 मीटर तक पटरी उखड़कर मुड़ गई। इसमें 90 वैगन थे, जिनमें 30 वैगन ट्रैक पर सुरक्षित है व 25 करीब वैगन क्षतिग्रस्त हुए है। कंटेनरों में कंपनियों केे एक्सपोर्ट का माल था। इस डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का पीएम ने 6 जनवरी काे उद्घाटन किया था।