पूर्व PM से जुड़ा रोचक किस्सा:56 साल पहले लाल बहादुर शास्त्री काे तौलने दिया था 56 किलाे साेना, अब केंद्र सरकार के हवाले, कीमत 27 कराेड़जिला सेशन कोर्ट का फैसला, सोना उदयपुर कलेक्टर के ऑफिस में पड़ा है सोना, अभी अप्पर कोर्ट ने जा सकते हैं याचिकाकर्ता
56 साल पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री काे तौलने के लिए जिस 56.86 किलो सोने को चित्ताैड़गढ़ कलेक्टर के पास रखा गया था, वह अब केंद्र सरकार का होगा। बुधवार काे जिला एवं सेशन काेर्ट ने इसे सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स के असिस्टेंट कमिश्नर को सुपुर्द करने के निर्देश दिए।
56 साल पहले इस सोने की कीमत 4.76 लाख थी, लेकिन अब 27.29 कराेड़ से ज्यादा है। मामले में अलग-अलग काेर्ट में 5 बार सुनवाई हाे चुकी है। हर बार फैसला केंद्र सरकार के पक्ष में आया। हालांकि, अभी यह साेना उदयपुर कलेक्टर के ऑफिस की तिजाेरी में पड़ा है। हालांकि, याचिकाकर्ताओं के पास अभी अप्पर कोर्ट में जाने का ऑप्शन है।
गोल्ड की ओल्ड कंट्रोवर्सी: तौलने के लिए सोना चित्तौड़गढ़ कलेक्टर को दिया था
9 दिसंबर 1965 : छोटीसादड़ी के गुणवंत ने गणपत सहित 3 पर केस किया। कहा- आरोपियों ने 56.86 किलाे साेना नहीं लौटाया।
16 दिसंबर 1965 : गणपत ने उदयपुर दौरे पर आ रहे PM लालबहादुर शास्त्री को तौलने के लिए सोना चित्ताैड़ कलेक्टर को दिया। पीएम का ताशकंद में निधन हाे गया। पुलिस ने सोना जब्त किया। तब से यह उदयपुर कलेक्टर के पास रखा हुआ है।
1969: चालान असिस्टेंट जिला सेशन काेर्ट उदयपुर में पेश हुआ। साेना भी उदयपुर लाया गया।
11 जनवरी 1975: कोर्ट ने गणपत, हीरालाल काे दाेषी मान दाे साल की सजा सुनाई। गोल्ड कंट्रोलर को सोना सुपुर्दगी के आदेश दिए।
गणपत-हीरालाल ने सेशन काेर्ट में चुनौती दी। 7 अगस्त 1978 काे दाेनाें दाेषमुक्त हुए। कोर्ट ने सोना गोल्ड ऑफिसर काे ही देने के आदेश दिए।
फैसले के खिलाफ गुणवंत और राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई।
14 सितंबर 2007 : हाईकोर्ट ने दोषमुक्ति का आदेश बहाल रखा। साेना सुपुर्दगी की अपील खारिज की।
2012 : गणपत के वारिस गोवर्धन ने रीट दायर की। कहा- साेना पिता का था, पुलिस ने उनसे ही बरामद किया। रीट अब तक पेंडिंग है।
17 जुलाई 2020 : चित्ताैड़गढ़ CGST असिस्टेंट कमिश्नर ने CJM काेर्ट में साेना सुपुर्दगी के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया।
5 अगस्त 2020 : CJM काेर्ट ने कहा- हाईकाेर्ट असिस्टेंट कमिश्नर CGST काे साेना सुपुर्दगी के आदेश दे चुकी है।
गोवर्धन ने सेशन काेर्ट में अपील की। बुधवार को काेर्ट ने साेना CGST के पास रखने को कहा।