कांग्रेस-भाजपा में संगठन का विस्तार अटका,कई नेताओं ने पद के लिए लॉबिंग तेज की
February 20, 2021
मालगाड़ी डि-रेल:रेवाड़ी-फुलेरा रेलमार्ग पर अटेली के समीप कंटेनर मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त
February 20, 2021

पूर्व सीएम चौटाला रिहाईकेलिए पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट,कोरोना संक्रमण की वजह से आए थे जेल से बाहर

कानूनी मदद:पूर्व सीएम चौटाला रिहाई के लिए पहुंचे दिल्ली हाईकोर्ट, कोरोना संक्रमण की वजह से आए थे जेल से बाहरकोर्ट ने 23 फरवरी तक जेल वापसी पर भी रोक लगाई है
जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले में सजा काट रहे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला ने रिहाई के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में एक बार फिर याचिका दाखिल की है। अब इस मामले में 23 फरवरी को सुनवाई होनी है। वे फिलहाल कोरोना संक्रमण की वजह से जेल से बाहर हैं और उन्हें 21 फरवरी को वापस जाना है।

कोर्ट ने 23 फरवरी तक जेल वापसी पर भी रोक लगाई है। उनकी ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि उनकी उम्र 60 वर्ष से ज्यादा और 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं। ऐसे में उन्हें रिहा किया जा जाए। 86 वर्षीय चौटाला ने याचिका में यह भी कहा है कि दिसंबर, 2019 में जस्टिस मनमोहन और संगीता ढींगा सहगल की खंडपीठ की ओर से पारित आदेशों के अनुसार उनकी सजा भी लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन दिल्ली सरकार ने उन्हें विशेष छूट नहीं दी है।

बता दें कि पूर्व सीएम चौटाला और उनके बेटे अजय चौटाला को 16 जनवरी, 2013 को जेबीटी भर्ती घोटाले में 10 साल की सजा सुनाई थी। उन खिलाफ भ्रष्टाचार और इसके लिए योजना बनाने की धारा लगी थी। बता दें कि उन्होंने दो साल पहले भी रिहाई के लिए याचिका लगाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES