दीवानगी या पागलपन:फैन ने सुसाइड नोट में लिखा-यश और सिद्धारामैया अंतिम संस्कार में आएं, एक्टर बोले- ये फैन लव का उदाहरण नहीं होना चाहिएकेजीएफ स्टार यश के 25 साल के एक फैन रामकृष्ण ने आत्महत्या कर ली। फैन ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि उसकी आखिरी इच्छा है कि यश और सिद्धारामैया उसके अंतिम संस्कार में आएं। जब यह बात यश को पता चली तो सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना दुख जाहिर किया। यश ने लिखा कि फैन्स का प्यार हमारी लाइफ है, हमारा गर्व है। लेकिन क्या हम मांड्या रामकृष्ण के प्यार पर पर गर्व कर सकते हैं? ये किसी फैन के प्यार का उदाहरण नहीं होना चाहिए। उम्मीद करता हूं कि उसकी आत्मा को शांति मिले।
नोट में लिखा था- मैं असफल इंसान हूं
दूसरी तरफ सिद्धारामैया भी रामकृष्ण के गांव में उसके घर श्रद्धांजलि देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि आत्महत्या किसी के लिए भी ऑप्शन नहीं होना चाहिए। पुलिस के मुताबकि रामकृष्ण ने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह असफल इंसान है। वह अपनी मां का अच्छा बेटा और अच्छा भाई नहीं बन सका। उसने प्यार में भी असफल होने का जिक्र किया है। मेरे जीवन में कुछ भी बाकी नहीं रह गया है। इसलिए मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं।