अभिनव कोहली की वकील ने कहा- 4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता,
February 20, 2021
नासा का मिशन मंगल:पर्सीवरेंस रोवर ने मंगल ग्रह से पहली कलर्ड फोटो और सेल्फी भेजी
February 20, 2021

खेसारीकेमन की बात:अपने खिलाफ हो रही साजिशों से दुखी खेसारी लाल बोले- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री

खेसारी के मन की बात:अपने खिलाफ हो रही साजिशों से दुखी खेसारी लाल बोले- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री दूसरा सुशांत सिंह राजपूत बनाना चाहती है मुझेभोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री फिर से विवादों में घिर गई है। फेसबुक लाइव के दौरान खेसारी लाल यादव ने अपने खिलाफ रची जा रही साजिशों के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए। खेसारी ने कहा कि इंडस्ट्री के कुछ लोग उन्हें अगला सुशांत सिंह राजपूत बनाने की कोशिश में हैं। हालांकि, उन्होंने दावा किया कि वे कमजोर इंसान नहीं हैं और उन्हें अपने फैन्स से बहुत ज्यादा सपोर्ट मिला है।
11 मिनट के वीडियो में भावुक हो गए खेसारी
खेसारी वीडियो बनाते समय इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री से ठीक वैसा ही प्यार मिला है जैसा सुशांत को बॉलीवुड से मिला था। मुझे नहीं पता कि आखिर लोगों को मुझसे इतनी परेशानी क्यों हैं। खेसारी बोले- मैं 2011 से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में हूं। मुझे अपमानित किया जा रहा है क्योंकि मेरे सोशल वर्क के कारण मेरी फिल्में और सॉन्ग्स हिट हो रहे हैं। मैं ऐसा कोई काम नहीं करूंगा ताकि लोग मुझे कायर कहें।

राजा की आएगी बारात है खेसारी की अगली फिल्म
खेसारी लाल को साल 2012 में भोजपुरी हिट फिल्म साजन चले ससुराल से फेम मिला था। काजल रघवानी के साथ उनकी जोड़ी को बेहद पसंद किया जाता है। एक्टिंग स्किल के अलावा वे बहुत अच्छे सिंगर भी हैं। उनकी अगली फिल्म राजा की आएगी बारात है। जिसकी शूटिंग लखनऊ में शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES