कन्फर्म:सिनेमाघरों में ही रिलीज होगी वर्ल्डकप जीत की कहानी 83, रणवीर सिंह ने शेयर की रिलीज डेटटीम इंडिया की पहली वर्ल्डकप जीत पर बनी फिल्म 83 थिएटर्स में ही रिलीज होगी। यह बात खुद रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। यह वर्ल्डकप जीत का 37वां साल है। खास बात यह है कि फिल्म जून में ही रिलीज होने वाली है। डेट 4 जून रखी गई है। 83 को 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया जाएगा।दीपिका-रणवीर की जोड़ी फिर एक साथ
फिल्म में दीपिका पादुकोण एक बार फिर रणवीर सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। वे कपिल देव की वाइफ रोमी के किरदार में होंगी। यह 2018 में पद्मावत के बाद आई दीपिका-रणवीर की जोड़ी की यह 5वीं फिल्म होगी। डायरेक्शन कबीर खान का है। फिल्म 3डी में भी रिलीज होगी। हाल ही में रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में भी दीपिका ने कैमियो के लिए हामी भरी है।
एक ही दिन में 6 फिल्मों की रिलीज डेट
फिल्म इंडस्ट्री में रिलीज अनाउंसमेंट्स का यह एक रिकॉर्ड कहा जा सकता है, जब एक ही दिन 6 बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की गई। 19 फरवरी को अमिताभ बच्चन की झुंड, धनुष-अक्षय की अतरंगी रे, अक्षय कुमार की बेलबॉटम, आयुष्मान खुराना की चंडीगढ़ करे आशिकी, रणवीर की 83 और लव रंजन की अनाम फिल्म की रिलीज डेट भी शामिल है।
इसके ठीक दो दिन पहले यशराज फिल्म्स ने भी अपनी 5 फिल्मों की रिलीज डेट अनाउंस की है, जो लॉकडाउन के कारण 2020 में रिलीज नहीं हो सकी थीं।