दीवानगी या पागलपन:फैन ने सुसाइड नोट में लिखा-यश और सिद्धारामैया अंतिम संस्कार में आएं
February 20, 2021
खेसारीकेमन की बात:अपने खिलाफ हो रही साजिशों से दुखी खेसारी लाल बोले- भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री
February 20, 2021

अभिनव कोहली की वकील ने कहा- 4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता,

हाईकोर्ट की शरण में श्वेता तिवारी के पति:अभिनव कोहली की वकील ने कहा- 4 साल के बेटे को पिता से नहीं मिलने दे रहीं श्वेता, वह कहां है? यह भी पता नहींदिसंबर 2020 में टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी के पति अभिनव कोहली ने अपने बेटे रेयांश की कस्टडी के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर याचिका के अनुसार अभिनव ने श्वेता पर उन्हें उनके बेटे रेयांश से न मिलने देने का आरोप है। पूरे मामले पर अभिनव की वकील तृप्ति शेट्टी ने दैनिक भास्कर से बातचीत की।

दिसंबर 2020 में हाईकोर्ट पहुंचे थे अभिनव कोहली

तृप्ति बताती है, “दिसंबर 2020 में श्वेता के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई। मेरे क्लाइंट अभिनव को उनके 4 साल के बेटे रेयांश से मिलने नहीं दिया जा रहा है। पिछले साल श्वेता जब कोरोना पॉजिटिव हुई थीं, तब अभिनव ने रेयांश का पूरी तरह से ख्याल रखा था। जैसे ही श्वेता ठीक हुईं, वे अपने बेटे को लेकर चली गईं। उसके बाद से वे रेयांश को अभिनव से मिलने नहीं दे रही हैं। मेरे क्लाइंट को यह भी पता नहीं कि उनका बेटा कहां है। उन्होंने श्वेता से संपर्क करने की कोशिश काफी की। लेकिन श्वेता ने उनकी हर कोशिश को नजरअंदाज किया। अभिनव ने पुलिस की भी मदद लेने की कोशिश की, लेकिन वे नाकामयाब रहे। आखिर अभिनव ने अपने हक के लिए हाईकोर्ट जाने का फैसला लिया।”

कोर्ट ने हर दिन आधे घंटे की मुलाकात के लिए कहा

तृप्ति ने आगे कहा, “दिसंबर 2020 में ही हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया था और 5 जनवरी को हमारा मैटर लिस्ट हुआ था। उस दिन श्वेता वहां मौजूद थीं और उन्होंने अपना वकील नियुक्त करने के लिए वक्त मांगा था। हमने श्वेता की बात मान ली और उनसे निवेदन किया कि वे रेयांश को अभिनव से मिलने दें, फिर चाहे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही क्यों न हो। कोर्ट ने श्वेता से हमारी इस बात को मानने के लिए कहा है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, हर दिन शाम 6 से 6.30 के बीच अभिनव रेयांश से बातचीत कर सकते हैं।”

अभी दोनों पक्षों के बीच जिरह शुरू होनी बाकी है

तृप्ति ने इस मामले पर श्वेता का नजरिया भी हमारे साथ साझा किया। उन्होंने कहा, “श्वेता ने भी कोर्ट के सामने अपनी बात रखी है। उनका मानना है कि अभिनव और उनके बीच कुछ इश्यू चल रहा है। हालांकि, बच्चे की वेलफेयर का मामला इससे पूरी तरह से अलग है। अभिनव रेयांश के पिता है और उन्हें अपने बच्चे से मिलने और बात करने का पूरा हक है। वे अपने बच्चे की पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं। इस मामले में जल्दी ही कोर्ट में दोनों पक्षों की जिरह शुरू होगी।”

12 नवंबर आखिरी बार रेयांश से मिले थे अभिनव

दैनिक भास्कर ने इस मामले में अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी बात करने की कोशिश की। एक ओर जहां श्वेता से संपर्क नहीं हो पाया तो वहीं अभिनव ने कहा, “मैं अपने बेटे से 12 नवंबर 2020 से मिल नहीं पाया हूं। 27 नवंबर को उसका जन्मदिन था। उस खास मौके पर भी उससे नहीं मिल पाया। यही वजह है कि मुझे कोर्ट का रुख लेना पड़ा। उम्मीद है कि मुझे न्याय जरूर मिलेगा।”

2013 में हुई श्वेता तिवारी-अभिनव कोहली की शादी

साल 2010 से श्वेता अभिनेता अभिनव कोहली को डेट कर रही थीं। हालांकि, इसका खुलासा उन्होंने काफी समय बाद किया। 2013 में डांस रियलटी शो ‘झलक दिखला जा’ के मंच से श्वेता से ये घोषणा की थी कि वे जुलाई में अभिनव से शादी करने वाली हैं। 13 जुलाई 2013 को हुई शादी को काफी लो-प्रोफाइल रखा गया था, जिसमें टीवी इंडस्ट्री के श्वेता के करीबी दोस्त ही पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES