IPL ऑक्शन:शाहरुख के बेटे आर्यन खान और जूही की बेटी जाहन्वी ने संभाली कमान, जूही बोलीं- KKR किड्स को देख बहुत खुश हूंखिलाड़ियों की नीलामी के बीच सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहे शाहरुख के बेटे आर्यन खान और जूही चावला की बेटी जाहन्वी मेहता। शाहरुख खान और जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स के जॉइंट ओनर्स हैं। ऑक्शन के दौरान ये दोनों स्टार किड्स मैनेजमेंट के बाकी सदस्यों के साथ बैठे थे। जिनकी एक फोटो जूही ने सोशल मीडिया पर शेयर की। जूही ने लिखा- दोनों KKR किड्स को देखकर बहुत खुश हूं। आर्यन-जाहन्वी ऑक्शन टेबल पर।शाहरुख की रेप्लिका हैं आर्यन
आर्यन की एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसमें वे ठीक उसी तरह बाल संवारते नजर आए जैसे शाहरुख करते हैं। इस मोमेंट को शाहरुख के फैन्स ने शेयर किया है। फैन ने लिखा कि आर्यन ने शाहरुख की कमी को बखूबी पूरा किया। आर्यन और सुहाना को लेकर अक्सर शाहरुख ने यही कहा है कि वे उन पर बॉलीवुड में आने के बारे में तभी सोचने कहेंगे जब वे अपनी एजुकेशन पूरी कर लेंगे।