कांग्रेस के निशाने पर बॉलीवुड स्टार्स:नाना पटोले बोले- किसानों के मुद्दे पर बिग बी और अक्षय चुप क्यों?, महाराष्ट्र में इनकी फिल्मों की शूटिंग नहीं होने देंगेकिसान आंदोलन को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने गुरुवार को अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन स्टार्स पर किसानों के मुद्दों का समर्थन न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर बिग बी और अक्षय चुप क्यों हैं? आने वाले समय में महाराष्ट्र में न तो इन एक्टर्स की फिल्मों की शूटिंग होने दी जाएगी और न ही इनकी फिल्मों को रिलीज होने दिया जाएगा।
किसानों को भूल गए ये लोग : पटोले
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में ये दोनों सोशल मीडिया के जरिए किसानों के बारे में बोलते थे, लेकिन अब उन्हें भूल गए हैं। उन्होंने सवाल किया कि हर बात पर अपनी राय रखने वाले इतने बड़े मुद्दे पर चुप क्यों है? सोचने वाली बात यह है कि विदेश से कोई इस सरकार के खिलाफ ट्वीट कर दे, तब भी ये उसे जवाब देने लग जाते हैं, फिर अब क्या हुआ? यह आम लोगों की बात है, इसलिए इन्हें फर्क नहीं पड़ता।
70 रुपए का था पेट्रोल तो ट्वीट किया, अब चुप क्यों?
उन्होंने कहा कि बिग बी और अक्षय जैसे स्टार्स ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर थी। अब इसकी कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है। फिर भी वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?
कांग्रेस सरकार का तरीका लोकतांत्रिक : पटोले
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम करती थी, इसलिए वे इसकी आलोचना कर सकते थे। पर इस सरकार में तो मंत्री को ही बोलने की इजाजत नहीं होती, तो बाकी कैसे बोलेंगे। पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बढ़ने से सभी चीजें महंगी हो रही हैं। इस पर बोलने की किसी की हिम्मत नहीं। उन्हें पता है अगर वे कुछ बोले, तो उन्हें ट्रोल करने वाले मोदी भक्त कम नहीं हैं।
इन फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं अमिताभ और अक्षय
बिग बी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मे डे’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन अजय देवगन कर रहे हैं। वहीं, अक्षय इन दिनों ‘बच्चन पांडे’ की शूटिंग कर रहे हैं। फरहाद-सामजी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कृति सेनन और जैकलीन फर्नांडीज की भी अहम भूमिका है।