किसान आंदोलन:प्रदेश के 18 जिलों में 46 जगह पटरी पर बैठे किसान, करीब 35 यात्री ट्रेनें हुईं प्रभावित
February 19, 2021
हक की लड़ाई:14 एकड़ के मालिक रहे पिता पाई-पाई को मोहताज, ट्रिब्यूनल ने कहा
February 19, 2021

सिस्टम की लाश!:चूहों ने फ्रीजर में रखे किसान के पार्थिव शरीर का पैर-आंख कुतरी,

सिस्टम की लाश!:चूहों ने फ्रीजर में रखे किसान के पार्थिव शरीर का पैर-आंख कुतरी, हडि्डयां दिखने लगींतस्वीर विचलित करने वाली हैं, लेकिन व्यवस्था का वीभत्स चेहरा दिखाने के लिए इन्हें छापना जरूरी है
टिकरी बॉर्डर के आंदोलनकारी किसान की मौत के अगले दिन सोनीपत में गुरुवार को शव की बेकद्री और सिविल अस्पताल की मरी हुई व्यवस्था की शर्मनाक तस्वीर सामने आई। मोर्चरी के फ्रीजर में सुरक्षित रखे अन्नदाता के शव का पोस्टमार्टम कराने पहुंचे परिजन दंग रह गए।

उन्होंने देखा कि चूहों ने शव को चेहरे से लेकर पैर तक बुरी तरह कुतर दिया था। शरीर खून से भीगा हुआ था और पैरों की दिख रहीं हड्डियां घोर लापरवाही बयां कर रही थीं। दरअसल, गांव बैंयापुर के रहने वाले 70 वर्ष के किसान राजेंद्र सरोहा की बुधवार को मौत हो गई थी। उनके बेटे प्रदीप ने बताया कि मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए फ्रीजर में रखवाया गया था।गुरुवार की सुबह वह पहुंचे तो देखा कि फ्रीजर में शव से खून निकला हुआ था। आंख व पैर के पास गहरे जख्म थे। बताया गया है कि शव गृह का हाल ही में एक्सटेंशन हुआ है। फ्रीजर 4 से 8 किए गए हैं। लेकिन इसमें चूहे कहां से आए, यह किसी को पता नहीं है। सवाल यह भी है कि शव चूहों ने कुतर दिया और निगरानी करने वाले को पता भी नहीं चला।

परिजनों का हंगामा, कमेटी बनी

गुस्साए परिजनों ने हंगामा किया तब सिविल सर्जन डॉक्टर जसवंत पूनिया व पीएमओ डॉक्टर जयभगवान पहुंचे।
मामले की जांच के लिए तीन डॉक्टरों की कमेटी बनाई गई है, ताकि जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES