वारदात:छुछकवास में रेस्टोरेंट में फायरिंग; मालिक बचा, कारिंदे के पैर में लगी गोलीसंचालक के बेटे ने गांव के सरपंच पर लगाया आरोप
छुछकवास में गुरुवार शाम छह बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने श्रीबीकानेर रेस्टोरेंट के संचालक जयकिशन जिंदल पर फायरिंग कर दी। जिस पर वह बाल-बाल बच गए। लेकिन इसी दौरान इनके एक कर्मचारी बिहार निवासी लालू को गोली लग गई। उसे झज्जर के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
वारदात के बाद रेस्टोरेंट में खाना खा रहे लोगों में भगदड़ मच गई। जानकारी के मुताबिक छुछकवास चौक पर जयकिशन जिंदल ने श्रीबीकानेर के नाम से रेस्टोरेंट है। गुरुवार शाम 5: 54 पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीन युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। दो युवक दुकान के अंदर प्रवेश कर गए। जबकि एक बाइक पर सवार रहा।
जयकिशन के बेटे साहिल ने बताया कि नकाब पहने बदमाश काउंटर की ओर बढ़े और उन्होंने उनके पिता पर फायर किया। लेकिन वह बच गए। इसी बीच वहां काम कर रहा उनका एक कर्मचारी लालू बीच में आ गया। जिसके कारण उसके पांव में गोली लगी।
गोली की आवाज सुनकर जैसे ही आसपास के लोग दुकान की ओर आने लगे तब ये फायर करते हुए फरार हो गए। श्रीबीकानेर रेस्टोरेंट के साथ में ही पुलिस चौकी है। पुलिस ने भी गोलियों की आवाज सुनी और वे भी दौड़कर बाहर आए। लेकिन तब तक तीनों बदमाश फरार हो गए।
पुलिस ने घटना के बाद आसपास में नाकेबंदी कराई। लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं चल सका। इस बीच घायल लालू को झज्जर के सिविल अस्पताल लेकर गए। उसके पांव में गोली लगी है। यहां चिकित्सकों ने उनको बेहतर उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। वारदात को अंजाम देने आए युवकों की उम्र 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है।