भाजपा का मिशन बंगाल:आज शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे गृहमंत्री अमित शाह; ममता बनर्जी रहेंगी निशाने परगृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे का आज आखिरी दिन है। शाह सुबह 11:50 बजे कोलकाता के नेशनल लाइब्रेरी में बंगाल के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने जाएंगे। इस दौरान वो स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करेंगे। दोपहर एक बजे एक टीवी कार्यक्रम में शामिल होंगे। दो बजे कोलकाता इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
दूसरे दिन भी ममता रहेंगी निशाने पर
गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को साउथ 24 परगना जिले के नामखाना में सभा की। इस दौरान उन्होंने लोगों से CM ममता बनर्जी की सरकार उखाड़ फेंकने और भाजपा को मौका देने की अपील करते हुए कहा कि हम बंगाल में परिवर्तन के लिए आए हैं। शाह ने कहा कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस का सिंडिकेट काम कर रहा है। यह सिंडिकेट आम लोगों तक केंद्र सरकार की ओर से भेजी जाने वाली मदद नहीं पहुंचने देता। असल लड़ाई भाजपा के बूथ वर्कर्स और TMC के इसी सिंडिकेट के बीच है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आज बंगाल दौरे के दूसरे दिन भी शाह के निशाने पर ममता बनर्जी ही रहेंगी।