रेल रोको आंदोलन शुरू:हरियाणा और पंजाब में हाईअलर्ट; रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़, GRP और RPF की टुकड़ियां पटरियों पर तैनातकिसानों को रेलवे स्टेशनों पर चाय और खाने का लंगर लगाने के निर्देश
GRP और RPF जवानों की टुकड़ियां रेलवे ट्रैक पर कड़ी निगरानी रखेंगी
कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गुरुवार को किसानों ने रेल रोको अभियान चलाया। 12 बजे से 4 बजे तक ट्रेनें रुकी रहेंगी। यही नहीं आंदोलन का असर दिखना भी शुरू हो गया है। क्योंकि पानीपत में बठिंडा एक्सप्रेस डेढ़ घंटा लेट आई और सिर्फ दो मिनट के लिए सवारियां लेने को रुकीं।
दूसरी ओर, कहा गया है कि इस बार रेल रोको आंदोलन के कारण लोगों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। क्योंकि चक्काजाम के दौरान लोगों को काफी परेशानी हुई थी, इसलिए इस बार किसान ट्रैक पर नहीं बैठेंगे, बल्कि उन्हें रेलवे स्टेशनों पर चाय और खाने का लंगर लगाने के लिए कहा गया है।
हरियाणा में करीब 80 स्थानों और पंजाब के 15 जिलों में 21 स्थानों पर किसान ट्रेनें रोकेंगे। वहीं, हरियाणा और पंजाब की सरकार आंदोलन को लेकर पूरी तरह से सतर्क है। दोनों राज्यों में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। GRP और RPF जवानों की टुकड़ियां पुलिस बल तैनात हैं।
पलवल रेलवे स्टेशन से आटोहा गांव तक पड़ने वाली सभी रेलवे क्रॉसिंग और रेलवे लाइन पर पुलिस बल तैनात है। क्योंकि किसानों ने क्लियर नहीं किया है कि रेलवे लाइन को किस जगह बाधित किया जाएगा, इसलिए पुलिस जगह-जगह बैठी है। पुलिस हेड क्वार्टर अनिल कुमार के मुताबिक, विरोध नहीं होने दिया जाएगा।
हरियाणा में इन स्थानों पर रोकी जाएंगी ट्रेनें
सोनीपत में किसान 2 जगह रेल रोकने के लिए ट्रैक पर बैठेंगे। जींद में 10 स्थानों पर धरना देंगे। रेवाड़ी में दिल्ली-जयपुर रेल लाइन को बावल के समीप राजस्थान के अजरका गांव में रोकेंगे। बहादुरगढ़ में एक स्थान, रोहतक में 3, भिवानी में 10, चरखी दादरी में एक, फतेहाबाद में 2, सिरसा में 7, हिसार में 4 स्थानों पर ट्रेनें रोकी जाएंगी। पानीपत में 2, अंबाला, यमुनानगर, करनाल और कुरुक्षेत्र में एक-एक स्थान पर रेल रोकी जाएगी। कैथल के किसान कुरुक्षेत्र के थानेसर स्टेशन पहुंचेंगे, क्योंकि दोपहर 12 से 4 कैथल में किसी ट्रेन का शेड्यूल नहीं है।
पंजाब में इन स्थानों पर रोकेंगे रेल
पटियाला जिले में नाभा, संगरूर में सुनाम, मानसा, बरनाला, बठिंडा में रामपुरा, मंडी, संगत और गोनियाना, फरीदकोट में कोटकापुरा, मुक्तसर में गिद्दड़बाड़ा, फाजिल्का में अबोहर और जलालाबाद, फिरोजपुर, मोगा में अजीतवाल, लुधियाना खास और दोराहा, शाहकोट, जालंधर में तरनतारन, अमृतसर में फतेहगढ़ और गुरदासपुर और कादियान में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जाम रहेगा।