इंग्लैंड से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज:बुमराह को मिल सकता है आराम,
February 18, 2021
अंबाला में कूड़ा बीन रहे दो लड़कों में कहासुनी, एक ने बीयर की बोतल तोड़ दूसरे का काट दिया गला
February 19, 2021

ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर:वर्ल्ड नंबर-27 मुचोवा ने नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया

ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर:वर्ल्ड नंबर-27 मुचोवा ने नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया, पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचीऑस्ट्रेलियन ओपन में बुधवार को वुमन सिंगल्स में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। दुनिया की नंबर-1 और फ्रेंच ओपन विजेता एश्ले बार्टी क्वार्टरफाइनल से बाहर हो गईं। उन्हें चेक गणराज्य की वर्ल्ड नंबर- 27 कैरोलीना मुचोवा ने 1-6, 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। मुचोवा पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

मुचोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही
मुचोवा और बार्टी के बीच 117 मिनट तक मुकाबला चला। मुचोवा की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहला सेट वे बार्टी से 1-6 से हार गईं। इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दूसरे सेट को 6-3 और तीसरे सेट को 6-2 से जीत लिया। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी से होगा।

ब्रैडी ने पेगुला को शिकस्त दी

ब्रैडी ने क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की ही जेसिका पेगुला को 4-6, 6-2, 6-1 से शिकस्त दी। 22वीं सीड ब्रैडी का किसी भी ग्रैंड स्लैम का यह दूसरा सेमीफाइनल होगा। इससे पहले वे पिछले साल यूएस ओपन का सेमीफाइनल भी खेल चुकी हैं।

सेरेना विलियम्स 8वीं बार सेमीफानल में पहुंची
मंगलवार को खेले गए क्वार्टरफाइनल में वर्ल्ड नंबर-11 सेरेना विलियम्स ने लगातार सेटों में वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से हराकर 9वीं बार सेमीफाइनल में जगह बनाई। वे अब तक 23 ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं। सेरेना अब तक 8 बार सेमीफाइनल में पहुंची और 7 बार खिताब जीतने में सफल हुई हैं।

सेरेना ने एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में हालेप को जीतने का एक भी मौका नहीं दिया था। उन्होंने मैच में 33 और हालेप ने 19 अनफोर्स्ड एरर्स किए। इसके बावजूद हालेप नहीं जीत सकीं

सेरेना सेमीफाइनल में ओसका से भिड़ेंगी
3 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका भी दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल के मुकाबले में चीनी ताइपे की सु वेई हसिए को एक घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से हराया। ओसाका ने मैच में 14 और सु वेई ने 23 अनफोर्स्ड एरर्स किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES