ऐड कम होने के दावे पर आपत्ति:विज्ञापन से जुड़ी रिपोर्ट पर रिपब्लिक टीवी ने नोटिस भेजा, न्यूज वेबसाइट ने कहा- हमारी रिपोर्ट तथ्यात्मकन्यूज वेबसाइट bestmediainfo.com ने पिछले दिनों रिपब्लिक टीवी से दूर होते विज्ञापनदाताओं पर एक रिपोर्ट जारी की थी। इस पर अर्नब गोस्वामी के चैनल रिपब्लिक टीवी ने वेबसाइट को कानूनी नोटिस भेजा है।
वेबसाइट के फाउंडर और एडिटर नीरज शर्मा ने बताया कि बेस्टमीडियाइंफो ने पिछले दिनों तथ्यात्मक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया था कि आपत्तिजनक कंटेंट के कारण अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 के बीच देश के 40 बड़े विज्ञापनदाता ब्रांड्स ने चैनल से अपने विज्ञापन वापस ले लिए हैं।
उन्होंने कहा कि हमने रिपोर्ट प्रकाशित करने से पहले सभी तथ्यों को जांचा है। बीते गुरुवार भी वेबसाइट की एडिटोरियल टीम ने रिपब्लिक टीवी के CEO विकास खानचंदानी से इस बारे में प्रतिक्रिया चाही थी, ताकि दोनों पक्षों की बात सामने लाई जा सके, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
शर्मा के मुताबिक, हमारी रिपोर्ट और गोस्वामी की बार्क इंडिया के पूर्व सीईओ से वॉट्सएप पर हुई बातचीत बाहर आने के बाद चैनल के TRP के लिए इस्तेमाल की जा रही ‘जहरीली सामग्री’ पर बहस शुरू हो गई थी। अब यही बातचीत TRP स्कैम की चार्जशीट में मुंबई पुलिस ने बतौर सबूत शामिल की है। शर्मा ने कहा कि हम चैनल के नोटिस का जवाब देंगे।