एक्टिविस्ट को खालिस्तानी संगठन का सपोर्ट:SFJ ने दिशा-दीप सिद्धू के लिए वेबसाइट लॉन्च की, मोदी की विदेशों में एंट्री बैन करने के लिए कैम्पेन चलायाखालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SJF) ने बुधवार को क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि और पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू के समर्थन में वेबसाइट लॉन्च की है। संगठन के गुरपवंत सिंह पन्नू ने कहा कि SJF ने दिशा रवि, निकिता जैकब, शांतनु और दीप सिद्धू के समर्थन में एक वेबसाइट लॉन्च की है। इसका नाम Twitter4Farmer(dot)in है।
SJF ने कुछ पोस्टर्स भी जारी किए हैं। इनमें एक्टिविस्ट्स के सपोर्ट की बात कही गई है और किसान आंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने की भी अपील की गई है। पन्नू ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने जिन एक्टिविस्ट को अरेस्ट किया है, वो अपने विरोध के अधिकार का इस्तेमाल कर रहे थे।किसानों से कैंपेन में शामिल होने की अपील की
पन्नू ने कहा कि पंजाब को भारत से अलग करना ही एक रास्ता है। उन्होंने कहा कि हमारी वेबसाइट अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन और यूरोपियन यूनियन के भारतीय दूतावासों पर दबाव डालेगी ताकी वो दुनिया में कहीं भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरों को बैन कर सकें। पन्नू ने कहा कि आंदोलन कर रहे किसानों को स कैंपेन में शामिल होना चाहिए।
वेबसाइट पर ग्रेटा थनबर्ग और टूलकिट का भी जिक्र
SJF की वेबसाइट में गिरफ्तार किए गए एक्टिविस्ट्स के सपोर्ट में पोस्टर पोस्ट किए गए हैं। इसमें एक ई-मेल भेजने का भी ऑप्शन दिया गया है। ये ई-मेल ऑप्शन इस्तेमाल करने पर मेल कई देशों को राजदूतों को जाएगा। ई-मेल फॉर्मेट में दिशा रवि का नाम खास तौर पर दिया गया है। इसमें लिखा गया है कि दिशा रवि को गिरफ्तार कर उन पर राजद्रोह का मुकद्मा दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने टूलकिट बनाई और उसे शेयर किया। ये वो डॉक्युमेंट है, जिसे दुनिया की नामी एक्टिविस्ट स्वीडन की ग्रेटा थनबर्ग ने शेयर किया था।