एम्बाप्पे 1997 के बाद ‘कैंप नाउ’ पर हैट्रिक लगाने वाले पहले विजिटर चैंपियंस
February 18, 2021
ऑस्ट्रेलियन ओपन में उलटफेर:वर्ल्ड नंबर-27 मुचोवा ने नंबर-1 एश्ले बार्टी को हराया
February 18, 2021

इंग्लैंड से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज:बुमराह को मिल सकता है आराम,

इंग्लैंड से लिमिटेड ओवर्स की सीरीज:बुमराह को मिल सकता है आराम, टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए सूर्यकुमार और सैमसन को मौका मिलना संभवइंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद टीम इंडिया को मार्च में 5 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज भी खेलना है। इसके बाद अप्रैल में IPL भी खेला जाना है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो वर्कलोड के चलते तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दोनों लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में आराम मिल सकता है।

इसी साल अक्टूबर में भारत की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। BCCI सिलेक्टर्स इसको ध्यान में रखते हुए युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 और 3 वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है।

टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर
फिलहाल, टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच इंग्लिश टीम ने 227 रन से जीता था। जबकि दूसरे मैच में बुमराह को आराम दिया गया था। इस टेस्ट को भारत ने 317 रन से जीतकर सीरीज बराबर की। तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में होगा।

भुवनेश्वर और शमी की वापसी संभव
भारत को टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेलने हैं। इस पर BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से सीरीज के अगले दो मैच टीम इंडिया के लिए जितना बेहद जरूरी हैं। यह मोटेरा में होंगे, जहां जसप्रीत बुमराह का रोल काफी अहम होने वाला है।

बुमराह इसके बाद आराम करते हुए सीधे IPL खेल सकते हैं। उनकी जगह लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। सीरीज में टी नटराजन और नवदीप सैनी भी खेल सकते हैं।’

विकेटकीपर राहुल हो सकते हैं पहली पसंद
सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘टी-20 और वनडे सीरीज के लिए विकेटकीपर के तौर पर लोकेश राहुल पहली पसंद हो सकते हैं। ऋषभ पंत को बैकअप के तौर पर रखा जाएगा। वहीं, संजू सैमसन के मुकाबले सूर्यकुमार यादव को ज्यादा तवज्जो दी जा सकती है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES