किसान महापंचायत:किसी भी चुनाव में भाजपा काे वोट मत देना चाहे काले चोर काे दे देना
February 17, 2021
पंचकूला जमीन घोटाला:हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट
February 17, 2021

शंखनाद के बीच महाआरती, महोत्सव का समापन, सरस्वती नदी किनारे के 100 गांवों में कार्यक्रम,

सरस्वती महोत्सव:शंखनाद के बीच महाआरती, महोत्सव का समापन, सरस्वती नदी किनारे के 100 गांवों में कार्यक्रम, हवन में मंत्रोच्चारण से गूंजा तटतीन दिवसीय सरस्वती महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ। सुबह जहां 21 कुंडीय हवन यज्ञ हुआ। वहीं शाम को महाआरती हुई। इस बार पहली बार बिना बजट के महोत्सव मनाया गया। बसंत पंचमी पर सिर्फ हवन यज्ञ और महाआरती की गई। महोत्सव में चुनिंदा लोगों ने जरूर शिरकत की, लेकिन इस बार भीड़ नहीं जुटाई गई।

कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भारत भूषण भारती ने कहा कि लुप्त हो चुकी सरस्वती नदी को फिर से धरातल पर लाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस पवित्र नदी के किनारे ही संस्कृति का विकास हुआ और वेदों की रचना की गई।

भारत भूषण भारती, सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज, एसडीएम सोनू राम,अंडर ट्रेनिंग आईएएस वैशाली सिंह, तहसीलदार तरुण सहोता, नायब तहसीलदार राजेन्द्र रोहिला, समाजसेवी विक्रम चक्रपाणी, नपा सचिव अंकुश पराशर ने मंत्रोच्चारण और शंखनाद की ध्वनि के बीच महाआरती की। आयोजकों का दावा है कि सरस्वती महोत्सव के दौरान सरस्वती किनारे के करीब 100 गांवों में बंसत पंचमी के पर पंचायतों के सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

समाजसेवी संस्थाओं से मिला सहयोग

पिहोवा सरस्वती तीर्थ स्थल पर हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड व प्रशासन तथा समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से 21 कुंडिया हवन यज्ञ किया गया। उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच, खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह के पिता गुरचरण सिंह और माता दलजीत कौर, एसडीएम, वैशाली सिंह, एसई अरविंद कौशिक, समाजसेवी विक्रम चक्रपाणि, सैनसन पेपर मिल के एमडी प्रदीप सैनी, अक्षय नंदा सहित समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हवन यज्ञ में आहुति डाली।

अतिथियों ने तीर्थ की परिक्रमा कर लगाए पौधे

इसके उपरांत सभी ने परिक्रमा की और तीर्थ स्थल के प्रांगण में पौधा रोपण किया। धुम्मन सिंह किरमिच ने कहा कि महोत्सव में पहली बार महोत्सव के अंतिम दिन 21 कुंडिया हवन यज्ञ के साथ सादा और अदभुत कार्यक्रम का आयेाजन किया गया।

मंच का संचालन समाजसेवी उमाकांत शास्त्री ने किया

मौके पर उमाकांत शास्त्री, युधिष्टिर बहल, एसडी मुरार, डॉ. सुदर्शन चुघ, जगदीश गौड़, तरुण वडैच, नंद लाल सिंगला, विनोद बंसल, रामधारी शर्मा, राकेश पुरोहित, डीपी दस्तुर, दीपक बवेजा, महंत दीपक गिरी, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, योगेश दत्ता, डॉ. अवनीत, जगपाल सिंह, राकेश पुरोहित, रामधारी शर्मा, सतीश सिंगला, विनोद जगदीश तनेजा, गिन्नी मित्तल, मनीष पुरी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES