3 नवंबर को हुई थी चौथी हाउस मीटिंग:पार्षद बोले-50 लाख के काम डेढ़ साल में हुए
February 17, 2021
लापरवाही:बसंत पंचमी पर छतों पर डीजे लगा उड़ाई पतंग, चाइनीज डोर से दर्जनों पक्षी घायल
February 17, 2021

नए नियम:आज से बिना फास्टैग की गाड़ी चालक को डबल टोल देना होगा

नए नियम:आज से बिना फास्टैग की गाड़ी चालक को डबल टोल देना होगा15 फरवरी तक छूट होने के कारण मंगलवार से राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित टोल बूथ पर कैश लेन खत्म हो जाएगी। ऐसे में सबसे अधिक मुश्किल उन वाहन चालकों को होगी, जिनके पास फास्टैग नहीं है। एक लाइन होगी, इस पर भी डबल टोल लिया जाएगा। सड़क परिवहन एवं मंत्रालय से सर्कुलर जनवरी में जारी हो चुका है। यह व्यवस्था पहले 1 जनवरी से प्रभावी हो रही थी। बाद में इसे 15 फरवरी कर दिया गया।

नई व्यवस्था को पूरी तरह से लागू करने का निर्देश दिया है। एनएचएआई अधिकारियों का कहना है कि टोल डबल लेने के निर्देश सड़क परिवहन मंत्रालय ने उन वाहनों के लिए जारी किए, जिनके पास फास्टैग नहीं है।

फास्टैग को लेकर हाईवे की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। तब भी सभी वाहनों पर फास्टैग नहीं लगे। जिले में ही 25 प्रतिशत वाहन ऐसे हैं, जिन पर फास्टैग नहीं लगे हैं। इन वाहन चालकों को अगर हाईवे का सफर करना पड़ा तो वह डबल टोल देकर पूरा होगा। फास्टैग टोल से भी मिल रहे हैं। बैकों की ओर से भी ऑफर दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES