तिलकराज की हत्या कर प्रेमी सोहेल के साथ रातभर गड्‌ढा खोदा और दफनायाशवरातकोगलादबाकर मारा

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की:तिलकराज की हत्या कर प्रेमी सोहेल के साथ रातभर गड्‌ढा खोदा और दफनाया शवरात को गला दबाकर मारा, जिंदा न रह जाए, इसलिए रस्सी से दोनों ने गला घोटा, फिर स्टोर में दबा दिया
थाने में पहुंच कहा- पति स्मैक पीने का आदी, कहीं चला गया
प्रतापनगर में गांव भंगेड़ी रोड निवासी 26 साल के तिलकराज को उसकी पत्नी पालो देवी ने अपने प्रेमी प्रतापनगर अनाज मंडी के पास रहने वाले सोहेल खान के साथ मौत के घाट उतारकर घर के स्टोर में शव दबा दिया।

वहीं पुलिस को शिकायत दी कि उसका पति स्मैक पीने का आदी है और वह बिना बताए कहीं चला गया। करीब 25 दिन बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो प्रतापनगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की। शक की सूई तिलक की पत्नी पालो देवी की तरफ घूम गई क्योंकि तब तक कुछ रिश्तेदार और पड़ाेसी पुलिस को बता चुके थे कि पालो के सोहेल से अवैध संबंध हैं।

यह पता चलते ही पुलिस ने पालो देवी और साेहेल को थाने में बुलाकर पूछताछ की। उन्होंने हत्या कर शव घर में दफनाने की बात कबूल की और घर जाकर बताया कि शव कहां पर दबाया गया है। इसके बाद पुलिस ने शव जमीन में खुदाई कर निकाला।

दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव का खानपुर मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराया जाएगा क्योंकि करीब एक माह से शव जमीन में दबा हुआ था जिससे वह बुरी तरह से गल चुका था। प्रतापनगर थाना पुलिस ने इस मामले को चंद दिनों में ट्रेस कर लिया। बता दें कि पालो देवी की यह तीसरी शादी थी। वहीं साेहेल अविवाहित है।

पत्नी हत्या कर थाने में पहुंची थी, पुलिस को कहा था- पति की तलाश करें

प्रतापनगर के गांव भंगेड़ी रोड निवासी पालो देवी ने खिजराबाद थाना पुलिस को जो शिकायत दी थी, उस पर 22 जनवरी को पुलिस ने धारा-346 का केस दर्ज किया था। उसने शिकायत में बताया था कि उसके पास एक दो साल की बेटी है। उसका पति तिलकराज जोकि स्मैक पीने का आदी है।

15 जनवरी को सुबह घर से बिना बताए कहीं चला गया जोकि अब तक वापस नहीं आया। उसने उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। वहीं कहा था कि उसके पति के पास मोबाइल नहीं है। पुलिस को कहा था कि उसके पति की तलाश की जाए।

मौत की पुष्टि के लिए रस्सी से दोनों ने गला घोटा| आरोपी पालो देवी और सोहेल ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दोनों आपस में प्यार करते थे। इस बात का पता उसके पति तिलकराज को चल गया था। इससे घर में झगड़ा होने लगा था। 14 जनवरी की रात भी घर पर झगड़ा हुआ।

रात को दोनों ने मिलकर तिलकराज का पहले तो गला दबाया। मौत की पुष्टि के लिए उन्होंने रस्सी लेकर गले को घोटा। इसके बाद स्टोर में रात को ही शव दफनाने के लिए खुदाई की। शव को वहां पर दफना कर उस पर घर का खराब सामान रख दिया। दोनों शादी करना चाहते थे।

दोनों दोस्त थे, घर पर इसलिए सोहेल का आना-जाना था

तिलक राज और सोहेल एक स्टोन क्रशर पर मजदूरी करते थे। वहीं से दोनों के बीच दोस्ती हुई। इस वजह से सोहेल का तिलक के घर आना-जाना था। यहीं से वह तिलक की पत्नी के संपर्क में आया था। यह बात तिलक के परिजनों और पड़ोसियों तक को पता थी कि सोहेल के पालो से अवैध संबंध हैं। अवैध संबंधों की बात पुलिस तक पहुंची तो पुलिस को केस ट्रेस करने में मदद मिली।

केस ट्रेस कर लिया है

प्रतापनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज सिंह ने बताया कि इस केस को ट्रेस करने के लिए कई दिन तक काम किया। शक के आधार पर पालो देवी और सोहेल से पूछताछ की तो उन्होंने हत्या की बात कबूल की। वहीं जहां शव दफनाया था, वह जगह बताई। वहां से शव निकाला गया। दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं केस में धारा-302, 201 और 120बी इजाद कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES
    पंचकूला जमीन घोटाला:हरियाणा के पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा के खिलाफ ED ने दायर की चार्जशीट
    February 17, 2021
    3 नवंबर को हुई थी चौथी हाउस मीटिंग:पार्षद बोले-50 लाख के काम डेढ़ साल में हुए
    February 17, 2021