सच से परहेज:म्यांमार आर्मी ने कहा- हमने कोई तख्तापलट नहीं किया; चीन की सफाई
February 17, 2021
जापान में आज से शुरू होगा टीकाकरण:62% लोग जल्दबाजी में टीका लगवाना नहीं चाहते
February 17, 2021

टेक्सास में 50 लाख लोग अंधेरे में, मैक्सिको में भी 47 लाख लोग ग्रिड बैठ जाने से 14 घंटे तक अंधेरे में रहे

अमेरिका के 14 राज्यों में बिजली संकट:टेक्सास में 50 लाख लोग अंधेरे में, मैक्सिको में भी 47 लाख लोग ग्रिड बैठ जाने से 14 घंटे तक अंधेरे में रहेअमेरिका के कई राज्य इस वक्त बर्फ के तूफान के साथ भीषण सर्दी से जूझ रहे हैं। इसके साथ ही बिजली और ऊर्जा संकट ने जमा देने वाली सर्दी में लोगों पर कहर ढा दिया है। दरअसल, यह संकट नॉर्थ डकोटा से लेकर ओकलाहामा तक के 14 राज्यों में दक्षिण-पश्चिमी पॉवर पूल को नियंत्रित करने वाली ग्रिड बैठने से पैदा हुआ है। इससे इन राज्यों में एनर्जी इमरजेंसी लागू करनी पड़ी।

स्थिति यहां तक है कि ब्लैकआउट हो गया है। सबसे बुरा हाल टेक्सास का है। वहां करीब 50 लोग अंधेरे का सामना कर रहे हैं। इनमें घरों से लेकर कारोबारी संस्थान भी शामिल हैं। इस संकट के पीछे तेल और गैस की किल्लत और ग्रिड का बर्फ के चलते रखरखाव न हाे पाने के साथ सर्दी के कारण मांग में तेजी से उछाल आना बताया जा रहा है।

दरअसल, टेक्सास में 10 लाख बैरल तेल और 10 अरब घन फीट गैस का उत्पादन पाइपलाइन जम जाने के कारण बंद कर दिया गया है। भारी बर्फबारी जाारी रहने से टीकाकरण की प्रक्रिया भी प्रभावित हो रही है। मेडिकल सेंटर और अस्पतालों में परेशानियां बढ़ गई हैं। देशभर में 3000 फ्लाइट्स रद्द हाे रही हैं। टेक्सास में एनर्जी इमरजेंसी के हालात को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ज्यादा से ज्यादा मदद उपलबध कराने का भरोसा दिया है।

उधर, अमेरिका की फेडरल एनर्जी नियामक आयोग ने कहा है कि हालात बेहद मुश्किल भरे हैं। उधर, मैक्सिको में भी 47 लाख लोग ग्रिड बैठ जाने से 14 घंटे तक अंधेरे में रहें। हालांकि उसने 65% जगह बिजली बहाल कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES