पुलिस थानों में स्थापित धार्मिक स्थानों का मामला:गृह मंत्री अनिल विज ने डीजीपी से जवाब तलब किया
February 17, 2021
2017 से 2020 तक हुई रजिस्ट्रियों की जांच:दूसरी रिपोर्ट में 60 से अधिक अफसरों पर कार्रवाई संभव,
February 17, 2021

जहरीली शराब कांड:नैनातितारपुर की शराब फैक्ट्री के 7 में से 5 सैंपल की आई रिपोर्ट में मिला मेथाइल

जहरीली शराब कांड:नैनातितारपुर की शराब फैक्ट्री के 7 में से 5 सैंपल की आई रिपोर्ट में मिला मेथाइल12 केसों का चालान पेश, 200 लोगों को बनाया गवाह
नवंबर 2020 में कई लोगों को मौत की नींद सुलाने वाली जहरीली शराब जिले के नैनातितार पुर की अवैध फैक्ट्री में बनी थी। यहां मिली शराब के सैंपल रिपोर्ट में मेथाइल मिला है, जो खतरनाक जहर है। पुलिस ने सुबूतों के साथ शहर की कॉलोनियों में हुई मौत और नैनातितार पुर की जहरीली शराब फैक्ट्री के मामले में कोर्ट में चालान पेश कर दिया है।

मौत के मामले में सिटी थाने की 11 और शराब फैक्ट्री के मामले में मोहाना थाना में एक एफआईआर दर्ज हुई थी। पुलिस ने इन 12 केसों में 200 से ज्यादा गवाह बनाए हैं। मंगलवार को पुलिस ने पानीपत निवासी अमित उर्फ मीता को गिरफ्तार किया।

हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि मामले में ठोस सबूत पेश किए जाएंगे। नैनातितारपुर फैक्ट्री से भेजे गए शराब के 7 सैंपल में से 5 की रिपोर्ट अाई है। इनमें मेथाइल मिला है, अर्थात शराब जहरीली थी। पुलिस ने 12 केसों में 200 से ज्यादा गवाह बनाए हैं। सबसे ज्यादा करीब 38 गवाह जहरीली शराब फैक्ट्री के मामले में हैं।

गूमड़ गांव में हुई मौत के मामलों में भी चालान किया पेश

गन्नौर के गूमड़ गांव में भी जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें से कई को आंखों से दिखना बंद हो गया था। पुलिस ने इस मामले में गन्नौर थाना में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो मामले के तार नैंनातीतार पुर गांव की जहरीली शराब की फैक्ट्री से जुड़े मिले थे। अब पुलिस ने इस मामले का भी कोर्ट में चालान पेश कर दिया है।

पुलिस ने करीब 60 गवाह इस केस में बनाए हैं। इनमें मृतकों के परिजन, विसरा जांच करने वाले डॉक्टर, पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर, पुलिस के कर्मचारियों को गवाह बनाया है। जांच अधिकारी रहे कुलदीप ने बताया मृतकों की विसरा रिपोर्ट मिल गई है। विसरा में मेथाइल मिला है।

डॉक्टर व्यू- मेथाइल शरीर व आंखों के लिए खतरनाक

डीएचओ डॉक्टर गीता दहिया ने बताया मेथाइल शरीर के लिए बेहद हानिकारक होता है। इससे व्यक्ति अंधा हो जाता है। जहरीली शराब में मेथाइल होता है। जिससे मौत हो जाती है।

इनको बनाया आरोपी

पुलिस ने मामले में नरेश उर्फ नेशी नैनातितार पुर, सिटावली निवासी अजीत, सैदपुर निवासी विक्की, सोनीपत की मयूर विहार कॉलोनी निवासी साहिल व अमित, सेठा, अजीत, संदीप सहित अन्य को मुख्य आरोपी बनाया है। यह सभी आरोपि गिरफ्तार हो चुके हैं। नैनातितारपुर की जहरीली शराब फैक्ट्री मामले में पुलिस के सामने शुरुआत में 11 आरोपियों के नाम आए थे, जांच के बाद 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

5 कॉलोनियों में हुई 27 मौत

शहर की शास्त्री कॉलोनी, मयूर विहार, इंडियन कॉलोनी सहित अन्य जगह पर करीब 27 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने छापा मार कर नैनातितारपुर में चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री को पकड़ा था। इसके बाद पुलिस ने सिटी थाना में 11 एफआईआर दर्ज की थी, जबकि मोहाना थाना में एक केस दर्ज हुआ था। मामले के लिए स्टेट लेवल पर एसआईटी बनी। करीब 35 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

कोर्ट मेंं पेश की जाएगी रिपोर्ट

सिटी थाना व मोहाना थाना में दर्ज सभी एफआईआर में जांच पूरी होने के बाद चालान कोर्ट में पेश कर दिया है। कोर्ट में पैरवी के लिए स्पेशल पुलिस टीम को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके साथ ठोस सबूत कोर्ट में पेश किए जाएंगे। जहरीली शराब की फैक्ट्री से लिए गए सैंपल में मेथाइल मिली है। यह रिपोर्ट भी कोर्ट मेंं पेश की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES