टॉप्स ग्रुप मामला:175 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने अरमान जैन को दूसरा समन भेजा,
February 17, 2021
बॉलीवुड सेलेब्स की दूसरी शादी:दिया मिर्जा ने तलाक दो साल बाद की दूसरी शादी
February 17, 2021

क्या करें, क्या ना करें:’परमवीर’ पर आया एक्टर सलमान खान का दिल, 1 करोड़ रुपये देने को तैयार

क्या करें, क्या ना करें:’परमवीर’ पर आया एक्टर सलमान खान का दिल, 1 करोड़ रुपये देने को तैयार; मालिक का बेचने से साफ इनकाररंजीत सिंह राठौड़ परमवीर को भैंसड़ा स्टड फार्म अहमदाबाद (गुजरात) से लेकर आए हैं
दुनियाभर में करोड़ों लोग बॉलीवुड स्‍टार सलमान खान पर फिदा हैं, लेकिन ‘भाईजान’ का दिल ‘परमवीर’ ने चुरा लिया है। वे उस पर इस कदर फिदा हैं कि किसी भी कीमत पर उसे पाना चाहते हैं। लेकिन इस दिक्कत सामने आ रही है, जिसका समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है।’परमवीर’ एक घोड़ा है, जो सलमान खान को बेहद पसंद आया। पंजाब के फरीदकोट जिले में हॉर्स ब्रीडर्स प्रतियोगिता चल रही है। इस प्रतियोगिता में भैंसड़ा स्टड फार्म अहमदाबाद (गुजरात) से रंजीत सिंह राठौड़ अपने दो घोड़ों को लेकर आए हैं। परमवीर इन्हीं घोड़ों में से एक है।

सलमान खान इस घोड़े को खरीदना चाहते हैं। इसकी कीमत एक करोड़ रुपए है और सलमान यह कीमत देने को भी तैयार हैं। सलमान खान की टीम ने रंजीत सिंह को ऑफर भी दिया, लेकिन उन्होंने परमवीर को बेचने से साफ इनकार कर दिया है। फिर भी खरीदने के प्रयास जारी हैं।परमवीर मारवाड़ी नस्ल का है और इसका रंग काला है। ऊंचाई 65 इंच से ज्यादा है। पिछले वर्ष रिलांयस ग्रुप ने परमवीर की कीमत एक करोड़ रुपए लगाई थी। परमवीर की डाइट पर रोजाना औसतन 1800 से 2000 रुपए का खर्च आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES