वैक्सीन के असर पर सवाल:सीरम इंस्टीट्यूट को 10 लाख डोज वापस करेगा साउथ अफ्रीका
February 17, 2021
मानहानि मामले में फैसला आज:पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजेअकबर की याचिका पर कोर्ट सुना सकता है फैसला
February 17, 2021

कश्मीर की बदलती फिजा:श्रीनगर में आतंकवाद की वजह से बंद हुआ मंदिर 31 साल बाद खुला

कश्मीर की बदलती फिजा:श्रीनगर में आतंकवाद की वजह से बंद हुआ मंदिर 31 साल बाद खुला, बसंत पंचमी पर पूजा हुईश्रीनगर में एक मंदिर के कपाट 31 साल बाद खुले। यहां मंगलवार को फिर मंत्र सुनाई दिए। घाटी में आतंकवाद की शुरुआत और हिंदू विरोधी माहौल बनने के बाद से यह मंदिर बंद था। हब्बा कदल इलाके में बने शीतलनाथ मंदिर में बसंत पंचमी पर भक्तों ने विशेष पूजा की।मंदिर में मौजूद संतोष राजदान ने न्यूज एजेंसी को बताया कि मंदिर को फिर से खोलने में स्थानीय लोगों से खासतौर पर मुस्लिम समुदाय का काफी सपोर्ट मिला। उन्होंने बताया कि लोग यहां पूजा करने आते थे, लेकिन आतंकवाद के कारण इस मंदिर को बंद कर दिया गया था। आसपास रहने वाले हिंदू भी पलायन कर गए थे। ज्यादातर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमारी मदद की।

शीतलनाथ मंदिर में पूजा करा रहे रविंदर राजदान ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस पहल के लिए हमें जरूरी मदद की। वे मंदिर की सफाई के लिए आगे आए और पूजा का सामान भी लाए। पहले हम हर साल बसंत पंचमी पर पूजा करते थे। बाबा शीतलनाथ भैरव की जयंती बसंत पंचमी पर आती है। यही कारण है कि हम इस दिन को धूमधाम से मनाते हैं।आतंकी घटनाओं में कमी आई
5 अगस्त 2019 में आर्टिकल-370 खत्म किए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाओं में काफी कमी आई है। 8 फरवरी को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने राज्यसभा में बताया था कि 2019 में 157 आतंकवादी ढेर किए गए थे। 2020 में यह संख्या बढ़कर 221 हो गई। 2019 में आतंकवादी हिंसा के 594 मामले थे, जो 2020 में घटकर 244 हो गए। 2020 में पत्थरबाजी की 327 घटनाएं हुईं। 2019 में ऐसी 2009 घटनाएं दर्ज की गई थीं।

1987 के बाद घाटी में आतंकवाद फैला
कश्मीर में 1987 के एक विवादित चुनाव के बाद बड़े पैमाने पर आतंकवादी घटनाओं की शुरूआत हुई। इन आतंकियों को पाकिस्तान का समर्थन मिला। इस वजह से घाटी में हिंदू विरोधी माहौल बना और कश्मीरी पंडितों को पलायन करना पड़ा है। एक अनुमान के मुताबिक, घाटी में 50 हजार मंदिर बंद कर दिए गए थे। 2019 में केंद्र सरकार ने इन्हें दोबारा खुलवाने का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES