हौसला अफजाई:ओलिंपिक क्वालीफाई खिलाड़ियों का खेल मंत्री ने बढ़ाया हौसलाओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके खिलाड़ियों से खेल राज्यमंत्री संदीप सिंह ने फोन पर बातचीत कर उनका हौसला बढ़ाया। सिंह ने कहा कि टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए प्रदेश से अधिक से अधिक खिलाड़ी क्वालीफाई करें,इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने रविवार को मोबाइल से ब्रिस्क वॉक (पैदल चाल)रेस लिए क्वालीफाई करने वाले बहादुरगढ़ के राहुल और महेंद्रगढ़ के संदीप कुमार से बातचीत की। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी को अपना मनोबल मजबूत रखना चाहिए,उसे हार जीत की परवाह न करते हुए अपना बेस्ट देना चाहिए। कड़ी मेहनत से हार को भी जीत में बदला जा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके लिए हमें उन पर गर्व है।