एक्ट्रेस पर शिकंजा:गहना वशिष्ठ के खिलाफ रेप जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज
February 15, 2021
वुहान से ही फैला कोरोना:रिपोर्ट में दावा- WHO को वुहान से ही वायरस फैलने के संकेत मिले
February 15, 2021

सलमान खान, बोले-अगर मेकर्स ने मेरी फीस में 15% इंक्रीमेंट किया तो अगले सीजन में भी लौटूंगा

बिग बॉस 14:फिनाले करीब आने पर दुखी हुए सलमान खान, बोले-अगर मेकर्स ने मेरी फीस में 15% इंक्रीमेंट किया तो अगले सीजन में भी लौटूंगा’बिग बॉस 14′ जल्द ही खत्म होने वाला है। इस सीजन का फिनाले भी कुछ दिनों के अंदर ही हो जाएगा और फैंस को शो का विनर भी मिल जाएगा। शो में हर बार की तरह इस बार भी ढेर सारा प्यार, कॉमेडी, लड़ाई और गुस्सा देखने को मिला। इस बीच वीकेंड का वार एपिसोड में होस्ट सलमान खान ने इस सीजन का फिनाले करीब आने पर दुख जताया। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे ‘बिग बॉस 15’ को होस्ट करने के लिए अपनी फीस में 15% का इंक्रीमेंट चाहते हैं।शो खत्म होने वाला है, इसे लेकर बहुत दुखी हूं
सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में कहा, “सीजन खत्म होने जा रहा है, इसका मतलब कि बिग बॉस की टीम के किसी भी स्टाफ को अगले हफ्ते से कोई भी चैक नहीं मिलेगा, अगले साल तक। इस कारण से मैं शो की पूरी टीम के लिए बहुत दुखी हूं और उदास भी हूं। शो खत्म होने वाला है और इसे लेकर मेरे अंदर मिक्स इमोशनल फीलिंग हैं, कभी खुशी कभी गम।”

मैं आऊंगा, अगर मेकर्स ने मेरा 15 टका बढ़ा दिया तो
शो के होस्ट ने व्यूअर्स से आगे कहा, “ये शो खत्म होगा, तो फिर हम ‘पठान’, ‘टाइगर’, ‘कभी ईद कभी दिवाली’ पर चलेंगे। तब तक 8 महीने में ‘बिग बॉस 15’ आ ही जाएगा। जब वो आएगा तो आप तो आओगे ही आओगे, ये तो गारंटी है। मैं तो आऊंगा ही आऊंगा, अगर मेकर्स ने मेरा 15 टका (प्रतिशत) बढ़ा दिया तो।”

सलमान ने की पुष्टि, शाहरुख की ‘पठान’ में आएंगे नजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान ‘बिग बॉस’ का एक सीजन होस्ट करने के लिए करीब 2 से 3 करोड़ रुपए प्रति एपिसोड फीस लेते हैं। सलमान ने अपनी इन बातों में मेकर्स के सामने यह बात रख दी है कि ‘बिग बॉस’ के अगले सीजन को होस्ट करने के लिए वे अपनी फीस में 15% का इंक्रीमेंट चाहते हैं। इसके अलावा उन्होंने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि वे जल्द ही शाहरुख खान की ‘पठान’ में भी नजर आएंगे।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में सलमान के अलावा दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के साथ ही सलमान की अपकमिंग लिस्ट में ‘कभी ईद-कभी दिवाली’, ‘किक 2’, ‘टाइगर 3’ और ‘अंतिम’ शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES