उत्तराखंड हादसे का 9वां दिन: अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने का मैसेज वायरल,
February 15, 2021
पेट्रोल-डीजल के बाद गैस भी महंगी: LPG सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए,
February 15, 2021

मुख्य अतिथि भूरी बाई बोलीं- इस मंच पर मुख्य अतिथि बनना पद्मश्री मिलने से भी बड़ा

भोपाल में भारत भवन का 39वां स्थापना समारोह:मुख्य अतिथि भूरी बाई बोलीं- इस मंच पर मुख्य अतिथि बनना पद्मश्री मिलने से भी बड़ा; यहां मैंने ईंटें ढोईंमध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारत भवन का 39वां स्थापना दिवस समारोह रविवार को शुरू हो गया। साहित्यकार कपिल तिवारी और चित्रकार भूरी बाई ने इसका शुभारंभ किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं भूरी बाई ने कहा कि जिस भारत भवन के निर्माण के समय ईंटें ढोईं वहीं आज मुख्य अतिथि बनना गौरव की बात है। यह पद्मश्री मिलने से बड़ा सम्मान है। कपिल तिवारी और भूरी बाई को गणतंत्र दिवस पर पद्मश्री से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।भारत भवन के हर कोने में मेरा पसीना गिरा
मंच पर पहुंचीं भूरी बाई ने कहा, ‘मुझे भारत भवन की सब बातें याद आ रही हैं, जब मैंने यहां माल ढोया, ईंटें उठाईं। यहां के हर कोने में मेरा पसीना गिरा है। यहां मेरी पेंटिंग भी लगी है। इस भारत भवन ने मेरे मजदूर से कलाकार बनने की यात्रा देखी है। मैं उस छत के नीचे खड़ी हूं, जहां मेरे गुरु स्वामीनाथन (मशहूर चित्रकार जे. स्वामीनाथन) ने अंगुली पकड़कर कला का रास्ता दिखाया था।’भूरी बाई के साथ मंच साझा करना मेरा सौभाग्य: कपिल तिवारी
कपिल तिवारी ने कहा, ‘भारत भवन की इस कला यात्रा में महान चित्रकार, गायक, नर्तक, साहित्यकार, नाटककार और कलाकार साक्षी रहे। मैं अपने आप को अतिथि बनने के लायक नहीं समझता। मुझे खुशी है कि मुझे भूरी बाई जैसी अद्भुत कलाकार के साथ न केवल मंच साझा करने का सौभाग्य मिला, बल्कि पद्मश्री भी उन्हीं के साथ मिलेगा। ऐसी छुपी हुई प्रतिभा का सम्मान निश्चित ही गौरव का पल है।’भूरी बाई संस्कृति विभाग की ब्रांड एंबेसडर भी हैं
भूरी बाई को मध्यप्रदेश के संस्कृति विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। संस्कृति और पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने कहा कि भूरी बाई मध्यप्रदेश में कला और संस्कृति की समृद्ध परंपरा का प्रतिनिधित्व करने वाली रियल सेलेब्रिटी हैं। उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किए जाने पर पूरे देश को गर्व है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES