हौसला अफजाई:ओलिंपिक क्वालीफाई खिलाड़ियों का खेल मंत्री ने बढ़ाया हौसला
February 15, 2021
अब पानीपत में बर्ड फ्लू की आशंका: पसीना कलां में पांच दिन में 15000 मुर्गियां मर गईं
February 15, 2021

फुटबाॅल चैंपियनशिप:पानीपत काे हरा फतेहाबाद ने जीती स्टेट सीनियर फुटबाॅल चैंपियनशिप

फुटबाॅल चैंपियनशिप:पानीपत काे हरा फतेहाबाद ने जीती स्टेट सीनियर फुटबाॅल चैंपियनशिपकैंट के जीएमएन काॅलेज के ग्राउंड में फतेहाबाद की टीम ने पानीपत काे 2-0 से हराकर हरियाणा स्टेट सीनियर फुटबाॅल चैंपियनशिप जीत ली। मुख्यातिथि अम्बाला के एसएसपी हामिद अख्तर ने विजेता और रनरअप रहीं टीमाें काे ट्राॅफी देकर सम्मानित किया। रविवार काे सुबह के सत्र में सेमीफाइनल मैच हुए। पहले मैच में फतेहाबाद ने अम्बाला काे 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरे सेमीफाइनल में पेनल्टी शूट आउट से पानीपत ने झज्जर की टीम काे 4-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। शाम के सत्र में फाइनल मुकाबला फतेहाबाद और पानीपत के बीच हुआ। फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में अरुण ने एक गाेल कर फतेहाबाद की टीम काे बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में अमन ने एक और गाेल कर फतेहाबाद काे 2-0 से जीत दिलाई। माैके पर हरियाणा फुटबाॅल एसेसिएशन के प्रधान कंवरपाल अम्मु, सेक्रेटरी ललित चाैधरी, कपिल विज, अरविंद कुमार, एनआईएस चीफ काेच इंद्रजीत नागी, बलीत नागपाल, काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ. राजपाल सिंह माैजूद थे।

रेवाड़ी में राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिता में सोनीपत ने कुरुक्षेत्र साईं को 3-1 से हराया

रेवाड़ी के गांव कंवाली के मैदान में हुई राष्ट्रीय स्तर की हॉकी स्पर्धा का फाइनल मुकाबला सोनीपत सीआरजेड और कुरुक्षेत्र साईं के बीच खेला गया। सोनीपत ने कुरुक्षेत्र को 3-1 से हरा दिया। हिसार तीसरे और कंवाली की टीम चौथे स्थान पर रही। सामाजिक न्याय मंत्री ओमप्रकाश यादव और कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। 3 दिवसीय स्पर्धा में विभिन्न राज्यों और जिलों की 32 टीमों ने प्रतिभागिता की। आखिरी दिन रोमांच बना हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES