हरियाणा के लोग दुनिया में सबसे लड़ाकू, 20 मिनट में पलट दी थी किसान आंदोलन की बाजी
February 15, 2021
हौसला अफजाई:ओलिंपिक क्वालीफाई खिलाड़ियों का खेल मंत्री ने बढ़ाया हौसला
February 15, 2021

दर्दनाक:पोल्ट्री फार्म के 15 कुत्तों ने 5 साल के बच्चे का सिर और 10 साल की बच्ची का गला-मुंह नोचा

दर्दनाक:पोल्ट्री फार्म के 15 कुत्तों ने 5 साल के बच्चे का सिर और 10 साल की बच्ची का गला-मुंह नोचा, गंभीरयमुनानगर की यह भयावह तस्वीर विचलित करने वाली है, इसलिए इसके एक हिस्से को भी ब्लैक करके ही प्रकाशित कर रहे हैं…
गांव ढलोर में रविवार शाम पाेल्ट्री फार्म्स पर रहने वाले करीब 15 कुत्तों ने दो बच्चों और एक महिला पर हमला कर दिया। दोनों बच्चों को कुत्ते 15 मिनट तक नोचते रहे। 10 साल की बच्ची का गला व मुंह और उसके 5 वर्षीय भाई के सिर को नोच डाला। बच्चे की खोपड़ी तक दिखने लगी। महिला ने भागकर जान बचाई।

दोनों बच्चों को किसी तरह ग्रामीणों ने बचाया। उन्हें गंभीर हालत में नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल ले जाया गया। बच्ची की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। ढलोर निवासी दलबीर सिंह ने बताया कि उसकी बेटी सुनैना, बेटा सुमित व गांव की संतोष कुमारी घर के पास थे। तभी खेतों की तरफ से आए कुत्तों ने हमला कर दिया। अगर कुछ देर और कुत्तों के चुंगल से बच्चों को न बचाया जाता तो वे उन्हें जान से ही मार देते। ये कुत्ते गांव के आसपास बने पोल्ट्री फार्म्स पर रहते हैं। वहां उन्हें खाने को मांस मिल जाता है। जब मांस नहीं मिलता तो गांव की तरफ भागते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES