किसान आंदोलन:मशाल जुलूस व कैंडल मार्च निकाल जवानों व किसानों काे दी श्रद्धांजलिजिले में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित करके पुलवामा आतंकी हमले के शहीद जवानों व किसानों काे किया याद
पुलवामा आतंकी हमले की दूसरी बरसी पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रविवार को जिले में किसानों ने कैंडल मार्च निकाल कर किसानों और जवानों काे श्रद्धांजलि दी। मकड़ौली टोल प्लाजा पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान के नेतृत्व में किसान आंदोलन में दम ताेड़ चुके किसानों व पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों की याद में मशाल जुलूस व कैंडल मार्च निकाल कर उन्हें याद किया।
इससे पूर्व भाकियू नेता अनिल नांदल टिकरी बॉर्डर पर चल रहे धरने पर पहुंचे और हरियाणा प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल के किसान आंदोलन में दम ताेड़ चुके किसानों की मौत के प्रति दिए गए बयान की निंदा करते हुए उनके त्यागपत्र की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कृषि मंत्री का किसानों के प्रति यह व्यवहार व रवैया बेहद शर्मनाक है और ऐसे व्यक्ति को सरकार काे तुरंत प्रभाव से बर्खास्त कर देना चाहिए।
बल्लू प्रधान ने कहा कि जब तक सरकार इन कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी और एमएसपी पर कानून नहीं बनाएगी तब तक उनका आंदोलन यूं ही शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहेगा। किसान आंदोलन को मजबूत करने के लिए पुरजोर कोशिश की जाएगी। 16 तारीख को किसान मसीहा चौधरी छोटूराम की जयंती पर जगह-जगह जनसभाएं कर किसान हितों की रक्षा के लिए उनके योगदान को याद किया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को देशभर में रेल रोको आंदोलन को भी सफल बनाया जाएगा। इसको सफल बनाने के लिए जोरशोर से तैयारी चल रही है। बैठकें कर आंदोलन की रणनीति बनाई जा रही है।
किसान सभा ने निकाला कैंडल मार्च
शिमली और मायना में किसानों व मजदूरों ने आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों और किसान आंदोलन में जान गवां चुके किसानों को कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी। किसान मजदूरों को संबोधित करते हुए सीटू के जिला सह सचिव कामरेड विनोद, छात्र नेता प्रवीण और किसान सभा के नेता आनंद ने संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि हम शहीद सैनिकों व शहीद किसानों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। कैंडल मार्च में अजीत राठी, विक्रम, आनंद पंघाल, बल्ले, फोरमैन हलवाई, रेलू, रोहतास, दिनेश, अशोक राठी, प्रवेश, आशीष, रोहतास शिमली, पप्पू, नरेश शिमली, शीलकराम, डॉ. धर्मवीर, करण सिंह व लीला मौजूद रहे।
किसान सभा ने दर्जनों गांवों में दी श्रद्धांजलि
किसान सभा ने रविवार को दर्जनों गांवों में शहीद जवानों और आंदेालन में दम ताेड़ चुके किसानों के सम्मान में कैंडल मार्च निकाला। किसान सभा के जिला प्रधान प्रीत सिंह ने बताया कि रविवार को मायना, शिमली, नाैनंद, पाकस्मा, अटायल, लाखनमाजरा खरैंटी, सैमाण, सीसर, मदीना व बलम आदि गांवों में कैंडल मार्च निकाला। इसके साथ ही हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के बयान की निंदा की। किसान सभा जिला सचिव सुमित सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गवां चुके 225 से अधिक शहीद किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सामाजिक संगठनों ने निकाला मार्च
रोहतक | किसान मजदूर संघर्ष सहयोग मंच रोहतक के बैनर तले कई सामाजिक संगठनों ने शहीद जवानों और किसान आंदोलन में दम तोड़ चुके किसानों की याद कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च से पहले शहर के नागरिक मानसरोवर पार्क में एकत्रित हुए। वरिष्ठ सर्जन डॉ. रणवीर सिंह दहिया ने कहा कि शर्म की बात है कि संसद में विपक्ष की ओर से शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के दौरान सत्ता पक्ष के सांसदों ने शोर शराबा करते हुए अशोभनीय टिप्पणियां की।
कैंडल मार्च में कै. शमशेर मलिक, गुलशन डंग, राकेश गर्ग, सोनू व्यापार मंडल, राजकुमारी दहिया, संचालन जगमति सांगवान, विनोद देसवाल, वक्ता डाॅ. रणबीर दहिया, पार्षद कदम सिंह अहलावत, डाॅ. संतोष मुदगल, संगीता सहरावत, भगवान, ओमप्रकाश कादयान, बिमला हुड्डा, प्रो बलजीत सिंह, प्रकाशवती समेत अनेक नागरिक मौजूद रहे।
कलाकारों ने गीतों व रागिनियों से किसानों का हौसला बढ़ाया
महम, मदीना टोल प्लाजा पर रविवार को भी किसान तीन कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे रहे। इस दौरान देशभक्ति के गीतों व रागिनियों के माध्यम से कलाकारों ने किसानों की हौसला अफजाई की। किसान सभा के जिला सचिव बलवान सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री एक टेलीफोन काल की बात कहते हुए किसानों की समस्या का समाधान करने का दावा करते हैं। लेकिन किसान संगठनों की ओर से इंतजार करने के बाद भी प्रधानमंत्री कार्यालय से बातचीत के लिए किसी प्रकार का बुलावा नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि आंदोलन चाहे कितना ही लंबा चले, इससे किसान थकने व टूटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि वे अपने अधिकार लेकर ही देश के सभी भागों से धरना समाप्त करेंगे। शहीद सैनिकों व किसानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
महम में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
पुलवामा अटैक की दूसरी बरसी पर शहर के लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा मुख्य बाजार से होते हुए युवाओं ने आजाद चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस असवर पर बिजेंद्र, मोहन, जतिन, सुनील, अजमेर, कपिल शर्मा, रामेश्वर, सचिन, रमेश ने बताया कि सैनिकों की वजह से ही वे देश के अंदर सांस ले रहे हैं। इसके अलावा सैमाण गांव में किसान सभा सदस्यों की अगुआई में प्रेम सिंह, केहर, कलीराम, नफे सिंह, श्रीभगवान, जसबीर आदि ने शहीद सैनिकों और किसानों की याद में नारे लगाते हुए कैंडल मार्च निकाला।