फुटबाॅल चैंपियनशिप:पानीपत काे हरा फतेहाबाद ने जीती स्टेट सीनियर फुटबाॅल चैंपियनशिप
February 15, 2021
जिला मुख्यालय की मांग:नेतृत्व की कमी के चलते पहले डीसी, एसपी तो बाद में जिला शिक्षा विभाग
February 15, 2021

अब पानीपत में बर्ड फ्लू की आशंका: पसीना कलां में पांच दिन में 15000 मुर्गियां मर गईं

अब पानीपत में बर्ड फ्लू की आशंका:पसीना कलां में पांच दिन में 15000 मुर्गियां मर गईंपानीपत में भी बर्ड फ्लू की आशंका बढ़ गई है। गांव पसीना कलां में 15 हजार मुर्गियां मर गईं हैं। यहां के सरपंच मिंटू शर्मा ने बताया कि उनके पोल्ट्री फार्म में 5 दिन से मुर्गियां मर रही थीं। रविवार को तकरीबन सभी की सभी मर गईं। सभी को मिट्‌टी के नीचे दबाया गया है। सरपंच का दावा है कि शुक्रवार को पशुपालन विभाग में फोन किया गया था, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

वहीं, पशुपालन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. संजय अंतिल ने कहा कि उन्हें इसकी सूचना नहीं मिली। सोमवार को सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। डॉ. अंतिल ने दावा किया एक माह पहले भी पसीना कलां के सरपंच के यहां से फोन आया था, लेकिन जब जांच टीम पहुंची तो अंदर नहीं जाने दिया गया। इस बारे में सरपंच ने कहा कि कभी टीम आई ही नहीं।

जिले के 162 पोल्ट्री फार्म में 40 लाख मुर्गियां

पानीपत जिले में 162 पोल्ट्री फार्म में 40 लाख से अधिक मुर्गियां हैं। पिछले दिनों जांच के लिए कई टीम बनाने का दावा किया गया था, लेकिन एकसाथ 15 हजार मुर्गियाें के मरने की जानकारी तक विभाग के पास नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES