अधिग्रण का मुआवजा बढ़वाने को लेकर धरना:राहुल गांधी आने पर किसान दिखाएंगे काले झंडे : दलालहरियाणा के अंदर यदि राहुल गांधी आए, तो उनका प्रदेश के किसान काले झंडे दिखाकर स्वागत करेंगे। यह फैसला गांव निलोठी में पिछले 31 दिनों से भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति की बैठक में लिया गया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में चल रहे संविधान सत्याग्रह आंदोलन में बैठे हजारों किसानों ने लिया।
आज गांव निलोठी में राहुल गांधी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए। रमेश दलाल ने यहां जारी एक बयान में कहा कि गत दिनों राजस्थान के किसानों की रैली में राहुल गांधी गए थे। राहुल गांधी से राजस्थान के किसानों को उम्मीद थी कि राजस्थान सरकार द्वारा की गई भूमि अधिग्रहण का प्रति एकड़ पांच करोड़ मुआवजा दिलवाने का निर्देश अपनी सरकार के मुखिया अशोक गहलोत को देंगे। पर राहुल गांधी ने किसानों की भलाई के लिए एक भी बयान नहीं दिया, जिससे वहां के किसानों को निराशा हासिल हुई।
रमेश दलाल ने कहा कि राहुल गांधी का किसानों से कोई लेना-देना नहीं, वह केवल किसानों के बीच में जाकर नौटंकी करते हैं। यदि वे किसानों के सच्चे हितैषी होते तो 2013 में बने भूमि अधिग्रहण कानून के तहत राजस्थान व पंजाब में, जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां के मुखिया को निर्देश देते कि किसानों को कानून के तहत उचित मुआवजा दिया जाता।
रमेश दलाल ने कहा कि किसानों का हितैषी न तो सत्ता है न ही विपक्ष। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मालूम है कि उनके मातहत आने वाले भूमि अधिग्रहण मामले में अनेक घोटाले कर रहे हैं लेकिन नरेंद्र मोदी की चुप्पी यह दर्शाती है कि वह भी किसान विरोधी हैं।