RBI असिस्टेंट भर्ती 2019:RBI ने जारी किया असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट, ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in के जरिए देखें रिजल्टभारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं। RBI ने असिस्टेंट की मुख्य परीक्षा 22 नवंबर, 2020 को आयोजित की थी। जबकि, 14 और 15 फरवरी, 2020 को असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा हुई थी, जिसके परिणाम 17 मार्च को जारी किए गए थे।
926 पदों पर होगी नियुक्तियां
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए असिस्टेंट के कुल 926 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। RBI ने हाल ही में जूनियर इंजीनियर (सिविल) और जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके तहत कुल 48 पदों पर भर्ती की जाएगी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
सबसे पहले RBI की ऑफिशियल साइट rbi.org.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
अब अलग- अलग ऑफिस के लिए सिलेक्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट उपलब्ध होगी।
अपने रीजन की लिस्ट पर क्लिक करें और एक pdf आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
अपना रिजल्ट चेक करें और एक कॉपी अपने पास डाउनलोड कर लें।