पुलवामा हमले की दूसरी बरसी:रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री शाह बोले- शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलेगा हिंदुस्तान; राहुल ने कहा- देश आपका ऋणीपुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, राहुल गांधी समेत कई केंद्रीय मंत्रियों और नेताओं ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘ मैं उन बहादुर CRPF जवानों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने देश की ख़ातिर पुलवामा आतंकी हमले में खुद को कुर्बान कर दिया। राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और सर्वोच्च बलिदान को ये देश कभी नहीं भूलेगा।’
गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा, ‘भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा।’ कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सोशल मीडिया के जरिए शहीद जवानों को याद किया। लिखा, ‘पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि और उनके परिवारों को नमन। देश आपका ऋणी है।’
जम्मू कश्मीर पुलिस ने किया नमन
पुलवामा हमले के शहीदों को जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी सलाम किया है। सोशल मीडिया पर जम्मू कश्मीर पुलिस ने लिखा, ‘जय हो’ जग में जले जहाँ भी, नमन पुनीत अनल को, जिस नर में भी बसे, हमारा नमन तेज को, बल को।’आज के ही दिन दो साल पहले पुलवामा में हुआ था हमला
14 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने CRPF के जवानों के काफीले पर हमला कर दिया था। इसमें एक बस को बम से उड़ा दिया था। इस हमले में 40 CRPF जवान शहीद हो गए थे। कई जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे। हमले को जैश ने पाकिस्तान की ISI के साथ मिलकर अंजाम दिया था। NIA ने 19 लोगों को इस हमले की साजिश रचने का आरोपी बनाया था, जिनमें से 6 को सेना ने मुठभेड़ में मार गिराया था।
हमले के जवाब में एयरफोर्स ने बालाकोट एयरस्ट्राइक किया था
पुलवामा हमले के 12 दिन के अंदर ही इंडियन एयरफोर्स ने शहीद जवानों का बदला लिया था। एयरफोर्स ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक के जरिए कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। दावा है कि इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे।