वेलेंटाइन डे स्पेशल:’मुगल- ए- आजम’ से लेकर ‘वीर जारा’ तक, बॉलीवुड की इन ब्लॉकबस्टर लव स्टोरीज ने सिखाया लोगों को प्यार करनाबॉलीवुड इंडस्ट्री द्वारा अब तक कई खूबसूरत लव स्टोरी दिखाई जा चुकी हैं जो हमेशा ही एवरग्रीन रही हैं। वेलेंटाइन डे के खास मौके पर आइए देखते हैं सबसे बेहतरीन लव स्टोरी दिखाने वाली फिल्में कौन सी हैं-
मुगल-ए- आजम
साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म मुगल-ए- आजम एक म्यूजिकल रोमांस फिल्म है। इस फिल्म में अनारकली और शहजादे सलीम की खूबसूरत, मुश्किलों से भरी और अधूरी लवस्टोरी दिखाई गई है। इस हिस्टोरिकल फिल्म को बनने में कुल 14 साल लगे थे जिसे ब्लैक एंड व्हाइट रिलीज किया गया था। बाद में इस फिल्म को कलर के साथ दोबारा रिलीज किया गया था। ये उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी। 1.5 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने 11 करोड़ रुपए का जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। फिल्म में दिखाया गया था कि मुगल सल्तनत के शहजादे सलीम को महल में नाचने वाली अनारकली से प्यार हो जाता है। सलीम के पिता अकबर दोनों के रिश्ते के खिलाफ होते हैं। मोहब्बत के खिलाफ अकबर अपने बेटे के ही खिलाफ जंग का ऐलान कर देते हैं।मसान
मल्टीस्टारर फिल्म मसान कई कहानियों को दर्शाती है। फिल्म में विक्की कौशल और श्वेता त्रिपाठी की अधूरी लवस्टोरी दिखाई गई है। दोनों के प्यार की कहानी बेहद खूबसूरत ढंग से होती है। विक्की उर्फ दीपक चौधरी घाट में लाश जलाने का काम करते हैं, वहीं श्वेता उर्फ शालू गुप्ता एक अच्छी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। स्टेटस गैप के बावजूद दोनों एक दूसरे को कबूल कर लेते हैं लेकिन अफसोस की एक सड़क दुर्घटना के बाद दीपक के पास ही उनकी प्रेमिका शालू की लाश जलाने के लिए आती है। इसके साथ ही रिचा चड्ढा उर्फ देवी पाठक की कहानी भी दिखाई गई है, जो एक होटल में अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फिजिकल होते हुए पुलिस द्वारा पकड़ी जाती हैं। शर्मिंदगी के डर से देवी के ब्वॉयफ्रेंड उसी होटल में आत्महत्या कर लेते हैं जिसके बाद वो अपनी पूरी जिंदगी पछतावे में निकाल देती हैं।
बर्फी
2012 की फिल्म बर्फी एक क्यूट लव स्टोरी है। फिल्म की शुरुआत में दिखाया गया है कि बर्फी को एक खूबसूरत लड़की श्रुति से प्यार हो जाता है जिसका रोल इलियाना डिक्रूज ने निभाया है। गुंगे बहरे बर्फी के प्यार को श्रुति की मां ठुकरा देती हैं और उनकी शादी कहीं और करवाती हैं। पिता के इलाज के लिए बर्फी बैंक लूटते हैं जहां गलती से उनके हाथों एक झिलमिल चटर्जी का अपहरण हो जाता है जो बर्फी की ही तरह सामान्य नहीं है। पैसे मिलने के बाद जब बर्फी झिलमिल को गांव छोड़ते हैं तो वो जाने से इनकार कर देती हैं। बाद में बर्फी पुलिस से छिपते हुए झिलमिल के साथ कलकत्ता पहुंच जाते हैं जहां उनकी मुलाकात दोबारा उनके पहले प्यार श्रुति से होती है। श्रुति से खुद की तुलना करते हुए झिलमिल अचानक गायब हो जाती है, जिसके बाद बर्फी को एहसास होता है कि झिलमिल ही उसका सच्चा प्यार है। बर्फी लंबे संघर्ष के बाद झिलमिल को ढूंढकर उनके साथ जिंदगी बिताते हैं और साथ ही दम तोड़ देते हैं।टू स्टेट
बॉलीवुड फिल्म टू स्टेट इंटर कास्ट मैरिज पर आधारित है। इस फिल्म में पंजाबी परिवार से ताल्लुक रखने वाले कृश और साउथ इंडियन अनन्या की लव स्टोरी दिखाई गई है। कॉलेज के प्यार को जब शादी में बदलने की बारी आती है तो दोनों को ही परिवार के तीखे सवालों और रवैये को झेलना पड़ता है। परिवार के सामने अड़े रहते हुए कृश और अनन्या कैसे परिवार को मनाते हैं फिल्म की कहानी इसी पर आधारित है। फिल्म में अर्जुन कपूर, आलिया भट्ट, अमृता सिंह और रोनित रॉय लीड रोल में थे।
रॉकस्टार
इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी रॉकस्टार एक बेहद खूबसूरत लव स्टोरी है, हालांकि कई फिल्मों की तरह रॉकस्टार हैप्पी एंडिंग पर खत्म नहीं होती। फिल्म जनार्धन नाम के एक सीधे-सादे लड़के की कहानी है। जनार्धन (रणबीर कपूर) एक रॉकस्टार बनना चाहते थे जिन्हें होटल चलाने वाले से सलाह मिलती है कि दिल टूटे हुए लोग अच्छे रॉकस्टार बनते हैं। ये बात सुनकर दिल तुड़वाने के लिए जनार्धन कॉलेज की सबसे पॉपुलर लड़की हीर के पास जाते हैं जिनका किरदार नरगिस फाकरी ने निभाया। इस ड्रामे के बीच जनार्धन को उस समय हीर से मोहब्बत हो जाती है जब उनकी शादी किसी और से हो रही थी। वापस आकर जनार्धन एक पॉपुलर सिंगर बन जाते हैं। पराग में दोनों फिर नजदीक आते हैं हालांकि हीर की शादीशुदा जिंदगी उन्हें रोक देती है। जब जॉर्डन उर्फ जनार्धन को हीर की बीमारी अप्लास्टिक एनीमिया का पता चलता है तो दोनों कुछ आखिरी पल साथ बिताने लगते हैं। इसी बीच हीर प्रेग्नेंट हो जाती हैं जिसके चलते वो कोमा में चले जाती हैं और उनकी मौत हो जाती है। हीर का परिवार जॉर्डन को उनकी मौत का जिम्मेदार ठहराता है।आकाश वाणी
फिल्म आकाशवाणी में आकाश और वाणी की कॉलेज लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म की शुरुआत में दोनों की बेहद खूबसूरत और रोमांटिक स्टोरी दिखाई दी है। बाद में जब आकाश आगे की बढ़ाई के लिए विदेश जाते हैं तो वाणी को परिवार के प्रेशर में जबरदस्ती शादी करनी पड़ती है। रिलेशन से मूव ओन करके भी वाणी, डोमिनेटिंग पति होने पर अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश नहीं रह पाती। जब आकाश वापस आते हैं तो उन्हें वाणी की शादी के बारे में सुनकर दुख होता है। दोनों दोबारा कॉलेज के रीयूनियन में मिलते हैं जहां दोनों का अधूरा प्यार दोबारा मिल जाता है। वापस जाते हुए वाणी अपने घरवालों के खिलाफ जाकर पति के खिलाफ आवाज उठाती हैं। ये फिल्म देश के हर उस शख्स के साथ रिलेट होती है जिन्हें परिवार के लिए अपने प्यार को छोड़ना पड़ चुका है।वीर जारा
साल 2004 की फिल्म वीर-जारा दो दुश्मन देशों के लोगों की लव स्टोरी है। इंडियन पायलट वीर की मुलाकात एक दुर्घटना के दौरान पाकिस्तानी जारा से होती है। जारा अपनी दादी की अस्थियां विसर्जन करने अकेले इंडिया आती हैं जहां उनकी बस का एक्सीडेंट होता है। जारा को बचाकर वीर उन्हें अपने गांव ले जाते हैं। खूबसूरत सफर के दौरान दोनों के एक दूसरे से मोहब्बत हो जाती है। जब वीर उन्हें छोड़ने स्टेशन जाते हैं तो उनकी मुलाकात जारा के मंगेतर रजा शाजी से होती। शादी से पहले वीर उन्हें लेते पाकिस्तान पहुंचते हैं जहां उन्हें इंडियन स्पाई समझकर जबरदस्ती जेल भेज देते हैं। दोनों की लव स्टोरी यहां खत्म हो जाती है। लेकिन कई सालों बाद दोनों की मुलाकात दोबारा होती है। वीर का केस लड़ रहीं वकील सामिया दोनों को दोबारा मिलवाती हैं तो पता चलता है कि जारा कई सालों से वीर को मरा हुआ समझकर अकेले ही जिंदगी जी रही थीं।