गुंडे’ के 7 साल:रणवीर से अपनी दोस्ती पर बोले अर्जुन- हमारे बीच चॉक और पनीर जैसा अंतर, फिर भी हम एक-दूसरे के लिए एकदम फिटफिल्म ‘गुंडे’ को रविवार (14 फरवरी) को साथ साल पूरे हो जाएंगे। एक्टर अर्जुन कपूर फिल्म से जुड़ी यादें शेयर कर रहे हैं। दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान अर्जुन ने बताया कि फिल्म ने उन्हें रणवीर सिंह जैसा करीबी दोस्त भी दिया है।
फिल्म ‘गुंडे’ को अर्जुन ने झट से साइन क्यों किया था
अर्जुन ने बताया, ‘जब आदित्य चोपड़ा सर ने मुझे ये फिल्म ऑफर की थी तब मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में था और इस इंडस्ट्री में मुझे मुश्किल से 6 महीने ही हुए थे। बड़े कमर्शियल सेटअप वाली इस फिल्म में दो हीरो की जोड़ी साथ काम करने वाली थी। जब मैं फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से मिला, तो मुझे उनकी एनर्जी और फिल्म को एक बड़े एडवेंचर की तरह ट्रीट करना साथ ही उनका जबरदस्त एक्साइटमेंट मुझे काफी पसंद आया। ये फिल्म पुराने जमाने की यादों को ताजा करने वाली और 70 एवं 80 के दशक के सिनेमा के लिए एक ट्रिब्यूट की तरह थी। साथ ही मैं भी उस दौर की फिल्में देखकर बड़ा हुआ था। यह फिल्म मुकुल आनंद और सुभाष घई की फिल्मों की तरह अव्वल दर्जे की थी जिसमें ब्रोमांस और गैंगस्टर्स के बारे में दिखाया गया था।’
फिट साबित हुए एक-दूसरे के लिए अर्जुन-रणवीर
मेरे ख्याल से इसकी वजह ये है कि हम दोनों ऑफ-कैमरा एक-दूसरे को काफी पसंद करते हैं और एक-दूसरे की रिस्पेक्ट भी करते हैं क्योंकि हमने इस बात को समझा कि हमारे बीच बहुत सी चीजें कॉमन हैं। सच कहूं तो हम दोनों की उम्र में सिर्फ 10 दिनों का फासला है। हमारे बीच की बॉन्डिंग हमारी सोच से भी ज्यादा शानदार थी। मेरे लिए ये बहुत बड़ी बात थी कि रणवीर मेरे सबसे अच्छे दोस्त बन चुके थे। हमारे बीच चॉक और पनीर जैसा अंतर है, फिर भी हम दोनों एक-दूसरे के लिए बिल्कुल फिट साबित हुए हैं।
गैंगस्टर की भूमिका निभाना अर्जुन के लिए काफी एक्साइटिंग था
रणवीर सिंह के साथ अर्जुन का ब्रोमांस इंस्टेंट हिट साबित हुआ था इसके बारे में बात करते हुए अर्जुन ने कहा, ‘सच कहूं तो मुझे फिल्म की कॉस्ट्यूम्स सबसे ज्यादा पसंद आईं थीं। 70 के दशक के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाना मेरे लिए काफी एक्साइटिंग था। ये उस समय की मेरी पहली पीरियड फिल्म थी। जिस तरह से मुझे स्टाइल किया गया था, प्रेजेंट किया गया था, लो-एंगल वाली ट्रॉलियों और जबरदस्त ट्रीटमेंट के अलावा, स्लो मोशन में दौड़ना, ट्रेन से बाहर निकलते हुए इंट्रोडक्शन, कोयले की ट्रेन पर उतरना और भी बहुत सी चीजें काफी शानदार थीं। मुझे लगता है कि इस फिल्म का प्रेजेंटेशन वाकई में मुझे मिलने वाले किसी भी तीसरी फिल्म से बड़ा था और ये बेहद कूल, काफी यूनिक और बहुत ज्यादा एक्साइटिंग भी था। आपको हमेशा यही लगता है कि इस स्केल तक पहुंचने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन करियर के पहले छह या आठ महीनों के अंदर ही अपनी तीसरी फिल्म में मुझे एक बड़े एक्शन हीरो के रूप में प्रेजेंट किया गया और यह बात मुझे काफी पसंद आई।’
फिल्म की यूएसपी के बारे में अर्जुन ने की बात
फिल्म की यूएसपी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि रणवीर और मेरे बीच का तालमेल सबसे खास था लेकिन इस फिल्म में दिग्गज एक्टर इरफान सर, प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े स्टार्स की मौजूदगी भी काफी स्पेशल थी और बड़ी बजट वाली इस ब्लॉकबस्टर में हम सभी ने एक साथ काम किया जिसकी वजह से इतनी बेहतरीन फिल्म का निर्माण हुआ। लंबे समय के बाद, दो हीरो वाली फिल्म स्क्रीन पर आई थी और युवाओं ने इसका म्यूजिक को भी काफी पसंद किया था। निश्चित रूप से ‘तूने मारी एंट्रीयां’ जैसे गाने को दुनिया भर के लोगों ने बहुत पसंद किया था। छह साल पहले हमने उस गाने को बड़े पैमाने पर फिल्माया था और जहां भी हम फिल्म को प्रमोट करने गए वहां ‘तूने मारी एंट्रीयां’ जबरदस्त हिट साबित हुआ था।’