किसान महापंचायत:भाजपा-आरएसएस ने कमजोर करना चाहा आंदोलन, नाकामी मिली: अभयकुरुक्षेत्र के गांव खरींडवा में इनेलो की किसान महापंचायत
गांव खरींडवा में शनिवार को इनेलो की किसान महापंचायत हुई। इसमें इनेलो से जुडे़ किसान पहुंचे, लेकिन भाकियू व अन्य किसान संगठन दूर रहे। इनेलो के पूर्व विधायक अभय चौटाला के इस्तीफा देने पर 51 गांवों की तरफ से अभय को 51 पगड़ी व लकड़ी का हल दिया गया।
अभय ने कहा कि भाजपा के दो शीर्ष नेताओं ने दो चेहतों को खुश के लिए देश में 3 काले कृषि कानून लागू किए हैं। अडानी-अम्बानी के लिए सरकार किसानों को उनकी जमीनों से बेदखल कर उन्हें जमीन बेचने पर मजबूर करने का प्रयास कर रही है। आरएसएस व भाजपा के लोगों ने किसान आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास किया, जिसमें नाकामी मिली।
आज किसान दिल्ली के चारों तरफ बैठा है। कहा कि सरकार किसानों के हित में 3 कृषि कानूनों को वापस लेने के साथ स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लागू करने का वादा पूरा करे। एमएसपी को कानूनी अमलीजामा पहनाए। पंचायत का आयोजन गांव के सरपंच प्रतिनिधि पवन कुमार ने किया था।