नेशनलओपन चैम्पियनशिप:राहुल-प्रियंका और संदीप टोक्यो ओलिंपिक में रेस वॉकिंग करेंगे
February 14, 2021
विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन:23 फरवरी को राष्ट्रपति और गृहमंत्री करेंगे शुभारंभ
February 14, 2021

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की चुनौती समाप्त:नडाल और मेदवेदेव प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे

ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की चुनौती समाप्त:नडाल और मेदवेदेव प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे; महिलाओं में बार्टी और स्वितोलिना भी अगले राउंड मेंसाल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में मेन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-2 राफेल नडाल और वर्ल्ड नंबर-4 दिमित्री मेदवेदेव प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए। वहीं, वुमन्स सिंगल्स में वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी और वर्ल्ड नंबर-5 यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना भी अगले राउंड में पहुंचने में सफल रहीं।

कैरोलिना प्लिसकोवा उलटफेर का शिकार हुईं। जबकि, टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। मिक्स्ड डबल्स में रोहन बोपन्ना और यिंगगिंग डुआन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

नोरी ने वर्ल्ड नंबर-2 नडाल को कड़ी टक्कर दी
नडाल ने तीसरे राउंड के मुकाबले में कैमरून नोरी को 2 घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में 7-5, 6-2, 7-5 से हराया। नोरी ने पहले और आखिरी सेट में नडाल को कड़ी टक्कर दी। नडाल ने मैच में 35 अनफोर्स्ड एरर्स किए। वहीं, नोरी ने मैच में 43 अनफोर्स्ड एरर्स किए। अगले राउंड में नडाल का मुकाबला वर्ल्ड नंबर-16 फोगनिनि से होगा।

3 घंट 6 मिनट तक चला मेदवेदेव का मुकाबला
वहीं, जर्मनी के मेदवेदेव ने वर्ल्ड नंबर-28 सर्बिया के फिलिप क्राजिनोविच को हराने में एड़ी-चोटी का जोड़ लगाना पड़ा। 3 घंटे 6 मिनट तक चले मुकाबले में मेदवेदेव ने क्राजिनोविच को 6-3, 6-3, 4-6, 3-6, 6-0 से हराया। पहला 2 सेट जीतने के बाद मेदवेदेव ने अगले दो सेट में खराब खेल का प्रदर्शन किया।

वर्ल्ड नंबर-5 सितसिपास भी प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंचे
इसका फायदा उठाते हुए क्राजिनोविच ने अगले दोनों सेट 6-4, 6-3 से जीत लिए। हालांकि, आखिरी सेट में मेदवेदेव ने एकतरफा जीत हासिल की और विपक्षी खिलाड़ी को एक भी गेम नहीं जीतने दिया। मेदवेदेव ने मैच में 44 और क्राजिनोविच ने 48 अनफोर्स्ड एरर्स किए। वर्ल्ड नंबर-5 ग्रीस के स्टेफनोस सितसिपास ने भी तीसरे राउंड के मुकाबले में जीत दर्ज की। उन्होंने मिकाएल यामेर को 6-4, 6-1, 6-1 से हराया।

वुमन्स सिंगल्स में बार्टी और स्वितोलिना प्री-क्वार्टर्स में पहुंचीं
वुमन्स सिंगल्स में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बार्टी ने वर्ल्ड नंबर-29 रूस की एकाटेरिना एलेक्जैंड्रोवा को लगातार सेटों में 6-2, 6-4 से हराया। 1 घंटा 20 मिनट तक चले मैच में एलेक्जैंड्रोवा ने 30 अनफोर्स्ड एरर्स और बार्टी ने 19 अनफोर्स्ड एरर्स किए। वहीं, यूक्रेन की स्वितोलिना ने तीसरे राउंड के मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-26 यूलिया पुतिनसेवा को लगातार 6-4, 6-0 से हराया।

बोपन्ना की हार के साथ भारत की चुनौती समाप्त
मिक्स्ड डबल्स के पहले राउंड में भारत के रोहन बोपन्ना और डुआन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मातेक सैंड्स और जेमी मरे की जोड़ी ने 6-4, 6-4 से हराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियन ओपन में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। भारत के 4 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

इसमें बोपन्ना के अलावा सुमित नागल, दिविज शरण और अंकिता रैना शामिल हैं। सुमित मेन्स सिंगल्स इवेंट का हिस्सा थे। वहीं, बोपन्ना, दिविज और अंकिता डबल्स इवेंट में थे। सुमित को पहले ही राउंड में हार मिली थी। वहीं, दिविज को मेन्स डबल्स और अंकिता को वुमन्स डबल्स में हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना भी मेन्स डबल्स के पहले राउंड में हार गए थे।

उलटफेर का शिकार हुए यह खिलाड़ी

वुमन्स सिंगल्स: वर्ल्ड नंबर-25 चेक की कैरोलिना मुचोवा ने वर्ल्ड नंबर-5 उनके ही देश की कैरोलिना प्लिसकोवा को 7-5, 7-5 से हराया।
वर्ल्ड नंबर-18 बेल्जियम की एलिज मर्टेन्स ने वर्ल्ड नंबर-11 स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनचिच को 6-2, 6-1 से हराया।
बिना कोई वरीयता प्राप्त एस रोजर्स ने वर्ल्ड नंबर-21 कोंतावेत को 6-4, 6-3 से हराया।
शनिवार को अन्य मैचों के रिजल्ट्स

मेन्स सिंगल्स: वर्ल्ड नंबर-7 रूस के आंद्रे रुबलेव ने स्पेन के लोपेज को लगातार सेटों में 7-5, 6-2, 6-3 से हराया।
वर्ल्ड नंबर-16 फोगनिनि ने वर्ल्ड नंबर-21 डी मिनौर को 6-4, 6-3, 6-4 से हराया।
वर्ल्ड नंबर-9 इटली के बेरेतिनि ने वर्ल्ड नंबर-19 खाचानोव को 7-6, 7-6, 7-6 से हराया।
वुमन्स सिंगल्स: वर्ल्ड नंबर 22 बार्डी ने क्वालिफायर जुवान को 6-1, 6-3 से हराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES