7-ए की रजिस्ट्रियों से लिया सबक, राजस्व विभाग कराएगा सभी अधिकारियों-कर्मचारियों की ट्रेनिंग
February 14, 2021
हरियाणा सरकार की तैयारी:प्रदेश के 163 कानूनों से हटाया जाएगा ‘पंजाब’ शब्द
February 14, 2021

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प दिए

छात्रों के लिए राहत की खबर:कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने परीक्षा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों विकल्प दिएहरियाणा के कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्रों के लिए राहतभरी खबर है। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा की ओर से शनिवार को जारी आदेशों के अनुसार मार्च के पहले सप्ताह में होने वाली परीक्षाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में ली जाएंगी। परीक्षा के लिए गठित कमेटी की ओर से जल्द ही इसके लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी जाएंगी।

ध्यान रहे, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से 9 फरवरी को बैठक करके UG और PG कक्षाओं की ओड सेमेस्टर की परीक्षाओं को ऑफलाइन लिए जाने का फैसला लिया गया था। इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी होते ही छात्र संगठनों ने इस पर ऐतराज जता ऑनलाइन परीक्षाएं करवाए जाने की मांग की थी।

डॉ. अम्बेडकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (DASFI), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI), नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन आफ इंडिया (NSUI) व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) सहित कई संगठनों ने परीक्षाएं ऑनलाइन करवाने की मांग की थी। अब KU की ओर से परीक्षा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों विकल्प देने का फैसला लिया गया है।

कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने बताया कि परीक्षा विकल्प को लेकर सभी दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जल्द अपलोड कर दिए जाएंगे। ABVP की KU इकाई के संयोजक हिमांशु ठाकुर ने इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से सभी वर्गों से संबंधित विद्यार्थी सहज भाव से अपनी सुविधा के अनुसार परीक्षा दे पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES