जनसुविधा:एयरफोर्स रोड 100 मीटर के दायरे में जनसुविधाएं उपलब्ध कराने के मामले में रक्षामंत्री से मिले कांग्रेस विधायकएनआईटी विधानसभा क्षेत्र के एयरफोर्स रोड 100 मीटर के मामले में शुक्रवार को कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा दिल्ली जाकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मिले और उन्हें समस्या से संबंधित ज्ञापन सौंपा। उन्होंने रक्षामंत्री से कहा कि इस इलाके में आर्थिक रूप से कमजोर लोग छोटे-छोटे मकानों में रहते हैं। लेकिन प्रतिबंध के चलते लोगों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।
इस पर रक्षामंत्री ने अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। विधायक ने रक्षामंत्री को बताया कि पहले प्रतिबंधित क्षेत्र का दायरा 900 मीटर था जिसे घटाकर पहले 300 और अब 100 मीटर कर दिया गया। लेकिन इस 100 मीटर इलाके में लोग प्रतिबंध के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। क्योंकि रक्षा मंत्रालय ने यहां किसी भी तरह के निर्माण कार्य पर रोक लगा रखी है।
डिफेंस एक्ट 1903 का हवाला देते हुए विधायक ने बताया कि रक्षा मंत्रालय सिर्फ उसी ज़मीन के लिए प्रतिबंध लगा सकता है जिसका मुआवजा किसान को दिया गया है। जबकि 100 मीटर दायरे में आने वाली भूमि के लिए कोई मुआवजा नहीं दिया गया है। यह इलाका केंद्रीय पॉल्यूशन नियंत्रण बोर्ड ने सबसे प्रदूषित इलाके के रूप में चिह्नित किया है।