हादसा:धुंध से गोहाना में 8 गाड़ी भिड़ीं, नारनौंद में स्कूल बस व कार टकराई, हेड कांस्टेबल की मौत, 11 बच्चे घायलमुंडलाना के पास घने कोहरे से हादसा
15 तक सताएगी धुंध, फिर दिन में बढ़ेगा पारा
प्रदेश में फिर से धुंध लौट आई है। भले ही यह दो दिनों तक ठहरेगी, लेकिन इस दौरान दृश्यता काफी कम रह सकती है। शुक्रवार को प्रदेश के कई इलाकों में धुंध छाई रही। अम्बाला में धुंध के कारण दृश्यता महज 25 मीटर आंकी गई है। धुंध के चलते ही कई हादसे भी हुए। हिसार के नारनौंद में कार और स्कूल बस में आमने-सामने की टक्कर में जींद के गांव रामराय निवासी हेड कांस्टेबल नरेंद्र की मौत हो गई, जबकि 11 बच्चे घायल हो गए।
वहीं, गोहाना में हाईवे पर एक -एक कर 8 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। उधर, नारनौल में रात का तापमान 6.9 डिग्री रहा, जो देश के मैदानी इलाकों में सबसे कम दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अचानक तापमान बढ़ने से धुंध लौटी है। यह 13 फरवरी को भी गहरा सकती है। इसके बाद धुंध से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद बनेगी। क्योंकि दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी हो सकती है। फिलहाल रात का तापमान सामान्य ही चल रहा है।
स्कूल बस में 45 बच्चे, 11 चोटिल
जींद रोड पर राजथल के पास हर्ष पब्लिक स्कूल बस और कार की टक्कर में गंवाने वाले 31 वर्षीय हेड कांस्टेबल नरेंद्र कुमार नारनौंद थाने में तैनात थे। वे तीन बच्चों के पिता था। सुबह वह अपने घर से कार में सवार होकर ड्यूटी पर नारनौंद आ रहे थे। राजथल के पास घने कोहरे के चलते उसकी कार की टक्कर सामने से आ रही हर्ष पब्लिक स्कूल की बस से टक्कर हो गई।
बस से टक्कर से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के लिए उसे जींद के सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। दुर्घटना के समय बस में 45 बच्चे सवार थे। बस के सड़क से उतरने और पेड़ से टकराने से 11 बच्चों को चोटें आई। घायल छात्र छात्राएं छठी से 10वीं तक के थे।