सख्ती:ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की खैर नहीं, सीसीटीवी से तस्वीरें कैद कर भेजे जाएंगे पोस्टल चालानआईजी चौक पर लगेंगे हाई क्वालिटी के सीसीटीवी
ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले वाहन चालकों की खैर नहीं। चौराहों पर रेड लाइट जंप की, जेब्रा क्रॉसिंग पर वाहन खड़ा किया या फिर बिना हेलमेट पहने और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते मिले तो आपका चालान कटकर पोस्ट से पते पर पहुंच जाएगा। पुलिस विभाग पोस्टल चालान का ट्रायल शुरू कर रहा है।
इसके लिए आईजी चौक पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने का काम चल रहा है। उच्च गुणवत्ता वाले चार कैमरे लगेंगे। इनमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों की तस्वीर कैद होगी। इसके बाद नंबर प्लेट को सर्च कर मालिक के घर पर पोस्ट से चालान भेजा जाएगा। डीएसपी अभिमन्यु की मानें तो पोस्टल चालान का ट्रायल कर रहे हैं। चार कैमरे लगवा रहे हैं। अगर पोस्टल चालान का ट्रायल सफल हुआ तो इसे लागू किया जाएगा।