मल्टीप्लैक्सेस में फूट:तीन बड़े सिने चैन में रिलीज पर लटकी तलवार- रेवेन्यू शेयरिंग असली वजह, सूर्यवंशी पर नेटफ्लिक्स दे रहा 180 करोड़ की डीलकार्निवल, मिराज और सिंगल स्क्रीन को रिलायंस की शर्तों से नहीं कोई ऐतराज
‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को लेकर मल्टीप्लैक्सेस आपस में बंट गए हैं। रिलायंस से जुड़े अधिकारियों और ट्रेड पंडितों ने कहा है कि तीन बड़े सिने चैन में फिल्म रिलीज पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। वो सिने चैन पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस हैं। इन तीनों के साथ रिलायंस एंटरटेनमेंट का गतिरोध बना हुआ है। दरअसल रिलायंस ज्यादा रेवेन्यू शेयरिंग चाह रहा है, जो इन तीनों मल्टीप्लैक्स चैन को फायदेमंद नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में खबर लिखने तक सभी संबंधित पक्षों के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी।
कुछ दिनों में जारी होंगे ऑफिशियल बयान
पीवीआर सिने चैन के सीईओ कमल ज्ञानचंदानी ने इस मसले पर हालांकि कुछ भी कहने से मना कर दिया। उन्होंने मल्टीप्लैक्स की डिमांड पर सिर्फ ‘नो कमेंट’ कहकर पीवीआर के इरादे जाहिर कर दिए। हालांकि अगले कुछ दिनों में मल्टीप्लैक्स चैन और रिलायंस दोनों ही इस बारे में अपने ऑफिशियल बयान जारी करेंगे। आईनॉक्स के अधिकारियों ने भी कहा कि ऑफिशियल बयान तो अगले हफ्ते तक आएंगे। सिनेपोलिस के अफसर देवांग संपत ने भी इस मसले पर चुप्पी साधी। ट्रेड पंडित तरण आदर्श का कहना है, ‘बाजार में ढेर सारी अफवाहें चल रही हैं। मेरे ख्याल से तीनों सिने चैन को ऑफिशियली ही हां या ना कहने दें।’
रेवेन्यू शेयरिंग और ओटीटी रिलीज अहम कारण
पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस रिलीज करेंगे कि नहीं, उस पर संशय की स्थिति बनी हुई है। हालांकि कार्निवल, मिराज फिल्म रिलीज करने को राजी है। कार्निवल सिने चैन के सीनियर वीपी कुनाल साहनी ने कहा, ‘रिलायंस के साथ ज्यादातर मसले रिजॉल्व हो चुके हैं। आधिकारिक बयान अलग हफ्ते तक जारी होंगे। हमारे यहां तो फिल्म रिलीज होगी।’
नेटफ्लिक्स की तरफ से मोटी डील
इस बीच ओटीटी जाइंट नेटफ्लिक्स ने रिलायंस एंटरटनेमेंट को बड़ी ऑफर दे दी है। ट्रेड सोर्सेज के मुताबिक, ‘ओटीटी की तरफ से रिलायंस को फिल्म के लिए 180 करोड़ का ऑफर मिला है। साथ ही नेटफ्लिक्स को इस बात से भी ऐतराज नहीं है कि फिल्म सिंगल स्क्रीन पर रिलीज हो। रिलायंस को भी वो मोटा पैसा ऑफर कर रहे हैं। लिहाजा, ‘सूर्यवंशी’ की डिजिटल रिलीज की प्रबल संभावना बन रही है।
रोहित शेट्टी से भी नहीं कोई अलगाव
ट्रेड गलियारे में खबरें गर्म हैं कि रिलायंस के स्टैंड के चलते रोहित शेट्टी उनसे खफा हैं। वह चाहते हैं कि फिल्म हर हाल में ज्यादा से ज्यादा सिनेमाज में रिलीज हों। अब मगर देश के तीन बड़े सिने चैन में फिल्म रिलीज पर तलवार लटकी है। भास्कर ने इसकी पड़ताल की तो ऐसा कुछ नहीं निकला। रोहित शेट्टी के टीम मेंबर्स ने कहा- फिल्म के आईपीआर पर रिलायंस के राइट्स हैं। हमारा काम सिर्फ फिल्म बनाकर रिलायंस को देना था। उन्होंने हमारे क्रिएटिव वर्क में दखलंदाजी नहीं की। हम उनके बिजनेस में दखलंदाजी नहीं कर सकते। फिर भी अगले कुछ दिनों में गतिरोध हल हो सकते हैं। वरना रिलायंस डिसीजन लेने को फ्री है।’
150 करोड़ मेकिंग और डेढ़ करोड़ ब्याज
रिलायंस वाले दरअसल सिनेमाघरों से ज्यादा रेवेन्यू शेयरिंग इसलिए मांग रहे कि उनकी मेकिंग में 150 करोड़ खर्च हुए हैं। साथ ही लॉकडाउन के बाद से लेकर अब तक उन्होंने फिल्म होल्ड पर रखी है। उसके चलते उन पर ब्याज वाली रकम डेढ़ करोड़ तक की बन रही है। इतना ही नहीं, विदेशों में फिल्म की रिलीज खतरे में हैं, क्योंकि कोविड के आसार बने हुए हैं। ऐसे में, उनकी भरपाई ओटीटी प्लेटफॉर्म से हो रही है। साथ ही वह मल्टीप्लेक्सैस से ज्यादा रेवेन्यू डिमांड कर रहे थे। इसमें फिलहाल तीन बड़े सिने चैन के साथ स्पष्ट स्थिति नहीं है।