हादसा:धुंध से गोहाना में 8 गाड़ी भिड़ीं, नारनौंद में स्कूल बस व कार टकराई
February 13, 2021
टीकाकरण:पीजीआई में 186 सहित 549 हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्कर्स ने लगवाई वैक्सीन,
February 13, 2021

फुटबॉल स्पर्धा:जींद-रोहतक व रेवाड़ी-भिवानी के बीच पैनल्टी शूटआउटजींद और भिवानी जीते,

राज्य स्तरीय फुटबॉल स्पर्धा:जींद-रोहतक व रेवाड़ी-भिवानी के बीच पैनल्टी शूटआउटजींद और भिवानी जीते, आज से क्वार्टर फाइनल के लिए मुकाबले होंगे
राज्य स्तरीय सीनियर हरियाणा फुटबाॅल चैम्पियनशिप के दूसरे दिन जींद-रोहतक और रेवाड़ी-भिवानी के बीच मुकाबले ड्रा रहे। इस कारण पैनल्टी शूटआउट हुअा, जिसमें जींद और भिवानी ने जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश पाया।

शुक्रवार को जींद और पलवल के बीच पहला मैच खेला गया, यह मैच जींद ने 4-0 से जीत लिया। दूसरा मैच भिवानी और गुरुग्राम के मध्य खेला गया जोकि भिवानी ने 3-0 से जीत लिया। तीसरा मैच डीएफए पंचकूला और हरियाणा पॉवर स्पोर्ट्स ग्रुप के मध्य हुआ जिसमें पंचकूला 4 – 1 से विजयी रही। डीएफए फरीदाबाद और झज्जर के मुकाबले काे झज्जर ने 6-5 से जीत लिया। इसी तरह रोहतक ने कैथल काे 3-1 से हराया।

इसके बाद पैनल्टी शूटआउट में जींद ने राेहतक काे 4-2 से हरा दिया। वहीं पैनल्टी शूटआउट में भिवानी ने रेवाड़ी काे 6-5 से हरा दिया। शनिवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले आरंभ होंगे। पहला मैच हरियाणा पॉवर स्पोर्ट्स ग्रुप पंचकूला और अम्बाला के बीच होगा, दूसरा फतेहाबाद और विनर ऑफ रेवाड़ी एंड भिवानी मैच, तीसरा झज्जर और करनाल के बीच जबकि चौथा क्वार्टर फाइनल पानीपत और विनर ऑफ रोहतक एंड जींद होगा। इससे पहले प्रतियोगिता के दौरान शुक्रवार मुख्यअतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश बतौरा, विनय अग्रवाल मुख्यअतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Updates COVID-19 CASES